#4 उन्हें एक मैनेजर नहीं मिला
Ad
हर रैसलर में दो खूबियाँ होती हैं, एक उसकी रिंग में परफॉर्मेंस और दूसरी उसकी बोलने की क्षमता। नाकामुरा की पहली भाषा जापानी है, और उसके बावजूद उनकी रिंग में एबिलिटी ज़बरदस्त है। क्यों ना WWE उन्हें किसी ऐसे के संग जोड़ दे जो माइक पर बोलने की कमी को दूर कर दे, और इसका सबसे अच्छा उदाहरण है पॉल हेमन। अगर पॉल ना होते तो शायद हम ब्रॉक को एक इतना बड़ा थ्रेट नहीं मानते। ये उनके मैनेजर हेमन की बोलने की स्किल्स ही है जो इतने अच्छे प्रोमोज कट करते हैं और उनसे जुड़ा हर मैच बहुत बड़ा लगने लगता है।
Edited by Staff Editor