#5 उन्हें स्मैकडाउन लाइव पर भेजना
Ad
जब रॉ 3 घँटे का था तो WWE ने NXT से रैसलर्स बुलाए ताकि वो इनके माध्यम से अपने समय को पूरा कर सके। इस प्रक्रिया में नाकामुरा स्मैकडाउन पर आए, पर कई अच्छे रैसलर्स जैसे कि द मिज़ एवं अन्य रॉ पर आ गए, और हमें जिंदर संग उनका मुकाबला देखना पड़ा। क्या होता अगर वो रॉ पर जाते और फिन बैलर या सैथ रॉलिन्स से लड़ते। ये मैचेज़ बहुत धूम मचाते। अब भी एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा एक अच्छा ऑप्शन है। वैसे सोचिए अगर दो MMA सरीखी स्टाइल रखने वाले, दो पूर्व में लड़ चुके रैसलर्स ब्रॉक लैसनर और नाकामुरा अगर एक रिंग में एक साथ होते तो क्या धमाल मचता। लेखक: एवरन्द्रन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor