WWE के लिए 2021 एक अच्छा साल था। कंपनी को नए पहले वर्ल्ड चैंपियंस मिले और साथ ही में पिछले वर्षों की तुलना में पिछले साल बेहतर स्टोरीलाइन भी देखने को मिली। इसके साथ ही WWE में फैंस की भी वापसी हुई।हालांकि इसके बावजूद WWE ने 2021 में ऐसी गलतियां की, जिससे बचा जा सकता था। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही गलतियों का जिक्र करेंगे जो 2022 में WWE को बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।#5 WWE को Survivor Series के लिए ब्रांड सुप्रीमेसी की थीम नहीं रखनी चाहिएविंस मैकमैहन जानते हैं कि कंपनी को योग्य बनाए रखने के लिए चीज़ों को विकसित करने की जरूरत है। अब Survivor Series का महत्व खत्म हो रहा है और लोगों को भी इसमें दिलचस्पी खत्म हो रही है। एक समय पर यह WWE के टॉप इवेंट में से एक था और इसमें अब बदलाव की जरूरत है।पिछले कुछ सालों से कंपनी इंटरब्रांड वारफेयर Survivor Series थीम को वापस लाई है। इसमें दोनों ब्रांड के मुख्य चैंपियंस का मुकाबला होता है और साथ ही में दोनों ब्रांड के बीच 5 ऑन 5 एलिमिनेशन टैग टीम मुकाबले भी देखने को मिलते हैं।WWE@WWE"I’m the person you’re gonna go face to face with at #SurvivorSeries. I'm gonna force you to face all your insecure demons. This isn’t about brand supremacy. It’s about personal legacy."#WWERaw Women's Champion @BeckyLynchWWE sends a scathing message to @MsCharlotteWWE.7:32 AM · Nov 16, 20212479460"I’m the person you’re gonna go face to face with at #SurvivorSeries. I'm gonna force you to face all your insecure demons. This isn’t about brand supremacy. It’s about personal legacy."#WWERaw Women's Champion @BeckyLynchWWE sends a scathing message to @MsCharlotteWWE. https://t.co/rwZVxOSQdTअब समय आ गया है कि कंपनी Survivor Series और इसके कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से बदल करदे। अभी तक 4 बड़े शो में अपनी जगह बनाने के लिए मनी इन द बैंक एक बेहतर विकल्प साबित हो रहा है। 2019 का Survivor Series शो शायद आखिरी यादगार शो था, क्योंकि इसमें NXT ब्रांड भी शामिल था। निश्चित ही WWE को अब ब्रांड सुप्रीमेसी को खत्म कर देना चाहिए।