WWE को फास्टलेन पीपीवी में कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होगा
Advertisement
फास्टलेन पीपीवी के शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बाकी रह गया है। WWE ने रैसलमेनिया से पहले होने वाले आखिरी पे-पर-व्यू को शानदार बनाने के लिए काफी प्लानिंग कर रखी है।
हालांकि कंपनी हर पीपीवी में कुछ न कुछ गलती करती ही है, लेकिन इस बार WWE को खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि इसका नुकसान रैसलमेनिया को हो सकता है। इस बात को ध्यान रखते हुए कि आइए नजर डालते हैं 6 गलतियां जो WWE को फास्टलेन पीपीवी में करने से बचना चाहिए।
रूसेव की करारी हार
फास्टलेन पीपीवी में शिंस्के नाकामुरा और रूसेव के बीच वन ऑऩ वन मैच होगा। रैसलमेनिया में नाकामुरा को मिलने वाले WWE चैंपियनशिप मैच को देखते हुए इस मैच में जीत नाकामुरा की ही होगी। इसी वजह से इस मैच को बुक करने की वजह अबतक सामने नहीं आई है।
रूसेव को क्राउड की तरफ से शानदार समर्थन मिल रहा है। उसको देखते हुए क्या नाकामुरा से मिलने वाली हार उनके लिए सही होगा? अगर उन्हें लगातार हारना ही है, तो उन्हें इस तरह से क्राउड के सामने पेश किए जाने का कारण सामने नहीं आ रहा है। WWE को रूसेव को इस तरह से हराना होगा कि उन्हें इससे फायदा ही हों।