रैंडी ऑर्टन का ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनना
रैंडी ऑर्टन और बॉबी रूड दोनों ही हील के किरदार के लिए ही बने हैं, तो इन दोनों के बीच बेबीफेस फिउड समझ के परे हैं। रैसलमेनिया में उस मैच में जिंदर महल को जोड़ना भी कोई शानदार फैसला नजर नहीं आ रहा है। अभी के लिए बॉ़बी रूड चैंपियन के रूप में अच्छे नजर आ रहे हैं, तो रैंडी ऑर्टन को उनके मौके के लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए। इस मैच में जिंदर महल एक अहम किरदार निभा सकते हैं। हालांकि क्या पता ऑर्टन ग्रैंड स्लैम चैंपियन रैसलमेनिया में बन जाए।
Edited by Staff Editor