शार्लेट की हार
अभी के प्लान के हिसाब से रैसलमेनिया 34 में विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और असुका का मैच हो सकता है। हालांकि अगर WWE पहले ही प्लान में बदलाव करते हुए रूबी रायट को चैंपियन बनाती हैं, या कार्मेला द्वारा उनका ब्रीफकेस को कैशइन कराती हैं, तो वो एक अच्छा फैसला नहीं होगा। WWE को इस मैच में न सिर्फ शार्लेट को चैंपियन बनाए रखना चाहिए, बल्कि साथ ही में उन्हें एकतरफा जीत मिलनी चाहिेए। इससे रैसलमेनिया में उन्हें मजबूत दिखाएगा।
Edited by Staff Editor