WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और अब इस पीपीवी के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी में होने जा रहे मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच के अलावा भी कुछ बड़े मैच होने जा रहे हैं। आपको बता दें, इस पीपीवी में रोमन रेंस, (Roman Reigns), केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। वहीं, WWE चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का मुकाबला गोल्डबर्ग (Goldberg) से होने जा रहा है।ये भी पढ़ें:- Royal Rumble 2021: 3 स्टोरीलाइंस जो जारी रहनी चाहिए और 2 जो खत्म हो जानी चाहिएअब जबकि, WWE का यह साल 2021 का पहला पीपीवी है, वह जरूर इस पीपीवी को धमाकेदार बनाना चाहती होगी। हालांकि, शो को ज्यादा रोमांचक बनाने की वजह से शो के दौरान गलतियां होने की संभावना बढ़ जाती है और कंपनी को Royal Rumble पीपीवी के दौरान गलतियां करने से बचना होगा। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को Royal Rumble पीपीवी में करने से बचना चाहिए।5- Royal Rumble 2021 पीपीवी में द मिज को WWE चैंपियन नहीं बनना चाहिएIncase you missed it. #WWERawhow it started: how it's going: pic.twitter.com/yQ7Lt91hlv— WWE on FOX (@WWEonFOX) December 29, 2020Royal Rumble 2021 पीपीवी में गोल्डबर्ग vs ड्रू मैकइंटायर का खतरनाक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें, द मिज इस मैच के दौरान अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के संकेत दे चुके हैं। हालांकि, इस मैच के दौरान मिज को अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने से बचना चाहिए।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था और 3 जिन्हें चोट होने के कारण रिटायर होना पड़ा थायह कहना गलत नहीं होगा कि मिस्टर मनी इन द बैंक होने के बावजूद भी इस वक्त मिज के पास मोमेंटम मौजूद नही हैं और इस वक्त शायद ही कोई मिज को नया WWE चैंपियन बनते हुए देखना चाहता होगा। इसलिए WWE को इस मैच के दौरान द मिज को नया WWE चैंपियन बनाने की गलती नहीं करनी चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।