ऐसा लगता है कि रैसलमेनिया को बीते काफी समय हो गए, है न! कई B पे पर व्यू के बाद आख़िरकार "द शोकेस ऑफ़ द इमोर्टल्स" समरस्लैम 2017 हमारे सामने हैं। हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि यह एक बेहतरीन शो साबित होगा। बस डर वाली बात यही है कि कहीं छोटी छोटी गलतियों की वजह से यह इवेंट एक शानदार और याद रखने लायक शो बनने की बजाय एक फ्लॉप शो न बनकर रह जाये। इस शो के शानदार इतिहास को देखते हुए, कह सकते हैं कि WWE के पास क्षमता है कि वे इस साल के सबसे बड़े शो को इसके इतिहास का सबसे यादगार शो भी बना सकते हैं। यहां हम ऐसी 5 गलतियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन पर ध्यान देकर WWE इसे न सिर्फ धूमिल होने से बचा सकता है बल्कि इसके दूर तक होने वाले नुक्सान से बच सकता है।
# 5 रुसेव रैंडी ऑर्टन से हार जाएं
रैंडी ऑर्टन ने इस साल का रॉयल रंबल मैच जीता और आगे रैसलमेनिया 33 में WWE चैंपियनशिप को भी जीत लिया। हालांकि उनका टाइटल दौर बेहद निराशाजनक रहा और उन्हें किसी बड़े स्टेज पर इसे बचाने का मौका नहीं मिला। इसके बावजूद कुछ लोगों का यहां तक मानना है कि रैंडी ऑर्टन के निराशाजनक दौर की तुलना में जिंदर महल को एक चैंपियन के रूप में कंपनी का फेस बनाना एक अच्छा परिवर्तन था।दूसरी ओर रुसेव एक फ्लैग मैच में जॉन सीना के खिलाफ अपना कमबैक मैच हार गए और अब ऐसा लग रहा है कि शायद ऑर्टन के खिलाफ भी उन्हें जीत नहीं मिलने वाली। आख़िरकार ऑर्टन ने अपने पिछले 3 पे पर व्यू लगातार हारे हैं इसलिए अब ऑर्टन को भी निश्चित रूप से अब एक बड़े स्टेज पर एक बड़ी जीत की जरूरत है और शायद WWE इसके लिए उनके सामने रुसेव को सही प्रतिद्वंदी मान रही है। यह हार न सिर्फ रुसेव के लय को तोड़ देगी बल्कि यह एक ऐसे स्टार को बढ़ावा देगी जिसके लिए 2017 में करने को ज्यादा कुछ नहीं है। इस समय वक़्त की मांग यही है कि एक नए स्टार को बनाया जाये जो स्ट्रांग दिख सके और इसलिए हर कीमत पर रुसेव को जीतना चाहिए।
# 4 बैरन कोर्बिन अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश कराएं
हालिया अफवाहें कहती हैं कि WWE का जिंदर महल को लेकर किया गया एक्सपेरिमेंट बिलकुल ही असफल साबित हुआ क्योंकि कंपनी ने पैसों के मामले में भारत में किसी प्रकार की कोई खास तरक्की नहीं की।
# 3 जेसन जॉर्डन नए इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बन जाएं
# 2 यूनिवर्सल चैम्पियनशिप खिताब ब्रॉक लेसनर के पास ही रहने दिया जाये
# 1 कार्ड पर हार्डीज़ न हों
जब मैट और जैफ हार्डी रैसलमेनिया में नजर आये थे, उन्होंने शो में रोमांच ला दिया था इसलिए साल के दूसरे सबसे बड़े शो में उनको शामिल न करना एक अपराध ही होगा। यहां तक कि अगर ये एक बैकस्टेज विग्नेटे हो तो भी हार्डीज को निश्चित तौर से समरस्लैम कार्ड पर होना ही चाहिए। हालांकि इस समय उनके विरोधी गुट के स्कॉट डॉसन की चोट की वजह से उनका मुकाबला खटाई में पड़ता दिख रहा है फिर भी किसी तरह उन्हें कार्ड पर लाना ही होगा। लेखक - रिजुदस गुप्ता, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव