5 ऐसी गलतियां जो WWE को SummerSlam 2017 में करने से बचना चाहिए

ee73f-1502606898-800

ऐसा लगता है कि रैसलमेनिया को बीते काफी समय हो गए, है न! कई B पे पर व्यू के बाद आख़िरकार "द शोकेस ऑफ़ द इमोर्टल्स" समरस्लैम 2017 हमारे सामने हैं। हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि यह एक बेहतरीन शो साबित होगा। बस डर वाली बात यही है कि कहीं छोटी छोटी गलतियों की वजह से यह इवेंट एक शानदार और याद रखने लायक शो बनने की बजाय एक फ्लॉप शो न बनकर रह जाये। इस शो के शानदार इतिहास को देखते हुए, कह सकते हैं कि WWE के पास क्षमता है कि वे इस साल के सबसे बड़े शो को इसके इतिहास का सबसे यादगार शो भी बना सकते हैं। यहां हम ऐसी 5 गलतियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन पर ध्यान देकर WWE इसे न सिर्फ धूमिल होने से बचा सकता है बल्कि इसके दूर तक होने वाले नुक्सान से बच सकता है।

Ad

# 5 रुसेव रैंडी ऑर्टन से हार जाएं

रैंडी ऑर्टन ने इस साल का रॉयल रंबल मैच जीता और आगे रैसलमेनिया 33 में WWE चैंपियनशिप को भी जीत लिया। हालांकि उनका टाइटल दौर बेहद निराशाजनक रहा और उन्हें किसी बड़े स्टेज पर इसे बचाने का मौका नहीं मिला। इसके बावजूद कुछ लोगों का यहां तक मानना है कि रैंडी ऑर्टन के निराशाजनक दौर की तुलना में जिंदर महल को एक चैंपियन के रूप में कंपनी का फेस बनाना एक अच्छा परिवर्तन था।

दूसरी ओर रुसेव एक फ्लैग मैच में जॉन सीना के खिलाफ अपना कमबैक मैच हार गए और अब ऐसा लग रहा है कि शायद ऑर्टन के खिलाफ भी उन्हें जीत नहीं मिलने वाली। आख़िरकार ऑर्टन ने अपने पिछले 3 पे पर व्यू लगातार हारे हैं इसलिए अब ऑर्टन को भी निश्चित रूप से अब एक बड़े स्टेज पर एक बड़ी जीत की जरूरत है और शायद WWE इसके लिए उनके सामने रुसेव को सही प्रतिद्वंदी मान रही है। यह हार न सिर्फ रुसेव के लय को तोड़ देगी बल्कि यह एक ऐसे स्टार को बढ़ावा देगी जिसके लिए 2017 में करने को ज्यादा कुछ नहीं है। इस समय वक़्त की मांग यही है कि एक नए स्टार को बनाया जाये जो स्ट्रांग दिख सके और इसलिए हर कीमत पर रुसेव को जीतना चाहिए।

# 4 बैरन कोर्बिन अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश कराएं

nak-mahal-1496011157-800

हालिया अफवाहें कहती हैं कि WWE का जिंदर महल को लेकर किया गया एक्सपेरिमेंट बिलकुल ही असफल साबित हुआ क्योंकि कंपनी ने पैसों के मामले में भारत में किसी प्रकार की कोई खास तरक्की नहीं की।

हम उम्मीद करते हैं कि शिंसुके नाकामुरा समरस्लैम में जिंदर महल को हरा देंगें लेकिन उनकी इस जीत के समय बैरन कोर्बिन भी अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश कराकर WWE चैंपियन बन सकते हैं। कोर्बिन बेशक एक अच्छे रैसलर हैं लेकिन नाकामुरा उनसे काफी अनोखे और बेहतरीन कैरेक्टर हैं जो WWE के लिए ज्यादा बड़ी स्कीम में आसानी से फिट हो सकते हैं।
Ad
Ad
चैंपियनशिप जीतते ही उसे गवां देने की अपेक्षा शिंसुके नाकामुरा को एक लम्बे दौर तक एक डोमिनेंट प्लेयर के रूप में को बेल्ट के साथ आगे बढ़ाना, ज्यादा बुद्धिमानी भरा फैसला साबित होगा। आख़िरकार जिस तरीके से शिंसुके नाकामुरा को मेन रोस्टर पर बुक किया गया था उसने उनका अब तक कोई खास भला नहीं किया।
Ad

# 3 जेसन जॉर्डन नए इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बन जाएं

56591-1502608645-800
नहीं, यह मैच अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुआ है लेकिन हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि समरस्लैम में हमें द मिज़ और जेसन जॉर्डन के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है। हालांकि अभी समरस्लैम में एक सप्ताह का समय बाकी है, इसलिए निश्चित रूप से कभी भी कर्ट एंगल अपने बेटे और A-लिस्टर के बीच समरस्लैम में मुकाबले की घोषणा कर सकते हैं। जी हां, जेसन जॉर्डन को अपनी लाइफ का सबसे बड़ा बढ़ावा मिलने वाला है लेकिन सच तो यह है कि अभी वे गोल्ड को थामने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं।
Ad
Ad
इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के साथ द मिज़ ने आश्चर्यजनक काम किया है और इतनी जल्दी जेसन जॉर्डन का इसे थामना, इस टाइटल के महत्त्व और इस पर की गयी मिज़ की मेहनत को फिर से कम कर सकता है। इस टाइटल को हाथ में लेने से पहले, जॉर्डन को अभी और ज्यादा मेहनत के साथ कैरेक्टर डेवलपमेंट की जरूरत है।
Ad

# 2 यूनिवर्सल चैम्पियनशिप खिताब ब्रॉक लेसनर के पास ही रहने दिया जाये

4c5d6-1502612217-800 विंस एक बार जो सोच लेते हैं फिर उस पर काम करते ही हैं। अगर संकेतों पर ध्यान दे तो वे अगले साल रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मुकाबला कराना चाहते हैं। इसलिए बहुत सम्भव हैं कि रोस्टर के एक फुल टाइम मेंबर के कंधों पर बेल्ट रखने की बजाय वे ब्रॉक लैसनर को ही इसे अगले साल न्यू ऑरलींस में होने वाले रैसलमेनिया तक ले जाने दे। वास्तव में यह एक ख़राब फैसला होगा, खास तौर से इसलिए क्योंकि यह फुल टाइम रोस्टर के लिए एक बेकार उदाहरण सामने रखेगा। लैसनर की बजाय समोआ जो या ब्रॉन स्ट्रोमैन के कन्धों पर अब इस बेल्ट को रखने से, WWE एक बिल्कुल नया, अनबीटेबल मॉन्स्टर तैयार कर सकता है जो आगे ब्रॉक लैसनर की जगह ले सकता है। यहां तक कि अगर रोमन रेंस भी एक चैंपियन के तौर पर रॉ में नजर आएं तो भी बेहतर होगा। उम्मीद करते हैं कि लैसनर चैंपियनशिप छोड़ देंगें और UFC में अपना नया लक्ष्य तलाश करेंगे।

# 1 कार्ड पर हार्डीज़ न हों

64eaa-1502612859-800

जब मैट और जैफ हार्डी रैसलमेनिया में नजर आये थे, उन्होंने शो में रोमांच ला दिया था इसलिए साल के दूसरे सबसे बड़े शो में उनको शामिल न करना एक अपराध ही होगा। यहां तक कि अगर ये एक बैकस्टेज विग्नेटे हो तो भी हार्डीज को निश्चित तौर से समरस्लैम कार्ड पर होना ही चाहिए। हालांकि इस समय उनके विरोधी गुट के स्कॉट डॉसन की चोट की वजह से उनका मुकाबला खटाई में पड़ता दिख रहा है फिर भी किसी तरह उन्हें कार्ड पर लाना ही होगा। लेखक - रिजुदस गुप्ता, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications