# 4 बैरन कोर्बिन अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश कराएं
हालिया अफवाहें कहती हैं कि WWE का जिंदर महल को लेकर किया गया एक्सपेरिमेंट बिलकुल ही असफल साबित हुआ क्योंकि कंपनी ने पैसों के मामले में भारत में किसी प्रकार की कोई खास तरक्की नहीं की।
हम उम्मीद करते हैं कि शिंसुके नाकामुरा समरस्लैम में जिंदर महल को हरा देंगें लेकिन उनकी इस जीत के समय बैरन कोर्बिन भी अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश कराकर WWE चैंपियन बन सकते हैं। कोर्बिन बेशक एक अच्छे रैसलर हैं लेकिन नाकामुरा उनसे काफी अनोखे और बेहतरीन कैरेक्टर हैं जो WWE के लिए ज्यादा बड़ी स्कीम में आसानी से फिट हो सकते हैं।
चैंपियनशिप जीतते ही उसे गवां देने की अपेक्षा शिंसुके नाकामुरा को एक लम्बे दौर तक एक डोमिनेंट प्लेयर के रूप में को बेल्ट के साथ आगे बढ़ाना, ज्यादा बुद्धिमानी भरा फैसला साबित होगा। आख़िरकार जिस तरीके से शिंसुके नाकामुरा को मेन रोस्टर पर बुक किया गया था उसने उनका अब तक कोई खास भला नहीं किया।
Edited by Staff Editor