# 3 जेसन जॉर्डन नए इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बन जाएं
Ad
नहीं, यह मैच अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुआ है लेकिन हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि समरस्लैम में हमें द मिज़ और जेसन जॉर्डन के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है। हालांकि अभी समरस्लैम में एक सप्ताह का समय बाकी है, इसलिए निश्चित रूप से कभी भी कर्ट एंगल अपने बेटे और A-लिस्टर के बीच समरस्लैम में मुकाबले की घोषणा कर सकते हैं। जी हां, जेसन जॉर्डन को अपनी लाइफ का सबसे बड़ा बढ़ावा मिलने वाला है लेकिन सच तो यह है कि अभी वे गोल्ड को थामने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं।
Ad
Ad
इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के साथ द मिज़ ने आश्चर्यजनक काम किया है और इतनी जल्दी जेसन जॉर्डन का इसे थामना, इस टाइटल के महत्त्व और इस पर की गयी मिज़ की मेहनत को फिर से कम कर सकता है। इस टाइटल को हाथ में लेने से पहले, जॉर्डन को अभी और ज्यादा मेहनत के साथ कैरेक्टर डेवलपमेंट की जरूरत है।
Edited by Staff Editor