# 1 कार्ड पर हार्डीज़ न हों
Ad
जब मैट और जैफ हार्डी रैसलमेनिया में नजर आये थे, उन्होंने शो में रोमांच ला दिया था इसलिए साल के दूसरे सबसे बड़े शो में उनको शामिल न करना एक अपराध ही होगा। यहां तक कि अगर ये एक बैकस्टेज विग्नेटे हो तो भी हार्डीज को निश्चित तौर से समरस्लैम कार्ड पर होना ही चाहिए। हालांकि इस समय उनके विरोधी गुट के स्कॉट डॉसन की चोट की वजह से उनका मुकाबला खटाई में पड़ता दिख रहा है फिर भी किसी तरह उन्हें कार्ड पर लाना ही होगा। लेखक - रिजुदस गुप्ता, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor