ज़ेलिना वेगा का रॉ विमेंस चैंपियन बनना
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ज़ेलिना वेगा अभी तक मैनेजर के रूप में काफी सफल साबित हुई हैं। उन्हें WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में असुका के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप मिला है।
असुका फिलहाल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और ज़ेलिना वेगा को चैंपियन बनने के लिए अभी खुद को एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर साबित करने की जरूरत है। इसलिए उनके चैंपियन बनने के लिए ये समय बिल्कुल भी सही नहीं है।
द रायट स्क्वाड की जीत
नाया जैक्स और शायना बैज़लर के बीच चाहे अभी तक कई बार बहस देखी जा चुकी हो। ये भी सच है कि वो एक-दूसरे की पार्टनर कम और एक-दूसरे की दुश्मन ज्यादा लगती हैं। लेकिन उन्हें कम से कम अभी के लिए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप नहीं हारनी चाहिए।
हालांकि रूबी रायट और लिव मॉर्गन में भी टैलेंट की कोई कमी नहीं है लेकिन फैंस उन्हें अभी तक एक बड़ी बेबीफेस टीम के तौर पर नहीं देख पा रहे हैं। वहीं मोमेंटम भी फिलहाल जैक्स और बैज़लर की टीम की ओर है इसलिए क्लैश ऑफ चैंपियंस में उन्हें ही चैंपियन बने रहना चाहिए।