5 चीजें जो WWE को हैल इन ए सैल में नहीं करनी चाहिए

इस रविवार रॉ का अगला एक्सक्लूजिव पे-पर-व्यू हैल इन ए सैल होगा। रैसलिंग फैंस इस पीपीवी का काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है और इस बार इस इवेंट में काफी चीजें ऐसी होनी है, जोकि पहली बार होंगी। हालांकि इस बीच 5 चीजें ऐसी है, जो इस इवेंट को फ्लॉप बना सकती है। नो मर्सी एक सॉलिड शो था और हैल इन ए सैल को सफल बनाने के लिए WWE को यह 5 चीजें करने से बचना होगा। 1- रोमन रेंस vs रुसेव का मैच मेन इवेंट में roman-rusev-1477377266-800 हाल में WWE यूनिवर्स के रिएक्शन को देखते हुए एक बात तो साबित हो गई है कि रोमन रेंस मिड कार्ड के लिए उपयुक्त सुपरस्टार है। इस बात में भी कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस और रुसेव का मैच काफी अच्छा होने वाला है, लेकिन कही यह मैच अपना महत्व ना खो दें। स्टेफनी मैकमैहन बार-2 एक बात कहती नज़र आई कि इस पे-पर-व्यू में 3 मेन इवेंट है, लेकिन हम उनकी बात से सहमत नहीं है। ऑस पीपीवी में 2 मेन इवेंट है और 3 हैल इन ए सैल मैच। इस मैच को उन दोनों मेन इवेंट के बीच में रखा जाना चाहिए, ताकि इस मैच का महत्व बना रह सके। इस मैच से शो की शुरुआत भी की जा सकती है। 2- टाइटस ऑ नील और मार्क हेन्री का मैच worst-titus-brand-1477377860-800 गोल्डन ट्रुथ और शाइनिंग स्टार्स के बीच मैच के बाद मार्क हेन्री और टाइटस ऑ नील के बीच एक फेस ऑफ देखने को मिला। ताजा हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह आगे भी जारी रहेगी। विंस मैकमैहन इसे गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर पार्ट III के रूप में देख रहे होंगे, इसके पीछे का कारण है दोनों ही काफी स्ट्रॉंग है। लेकिन WWE अगर इस मैच को कराने की सोच रही है, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी। इससे अच्छा हम डैना ब्रुक और बेली के बीच आर्म रैसलिंग मैच देखना चाहेंगे। 3- साशा को ऊपर ना दिखाना coc-3-charlotte-streak-1477378372-800 साशा बैंक्स इस समय रॉ की विमेन्स चैम्पियन है, लेकिन दोनों बार उन्होंने यह टाइटल टीवी पर जीता, नाकी किसी पे-पर-व्यू पर। दूसरे शब्दों में उन्हें अभी भी उनका पल नहीं मिला। बोस्टन, जोकि साशा बैंक्स का होम टाउन भी है वो वहाँ पर एक एतेहासिक मैच लड़ने के लिए उतरेंगी। मौजूदा हालात को देखते हुए, तो यह लगता है कि हैल इन ए सैल में टाइटल जरूर बदलेगा। लेकिन दर्शक साशा को जीतते हुए देखना चाहेंगे। इसके अलावा अफवाह की माने तो शार्लेट हैल इन ए सैल में मूनसौल्ट का इस्तेमाल नहीं कर पाएँगी और उन्हें उस मूव का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 4- हैल इन ए सैल में खून नहीं undertakerblood-1477379468-800 हैल इन ए सैल मैच का असल मतलब होता है कि दोनों रैसलर्स एक दूसरे को लिमिट तक ले जाए, जहां से वापिस ना आया जा सके। इस मैच में खून निकलना आम बात है। अगर विंस मैकमैहन कहते है कि न्यू एरा में खून पर प्रतिबंध है, तो वो झूठ है। क्योंकि ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए मैच में रिंग में खून की नदियां बही थी। हमें लगता है कि सैथ रॉलिंस vs केविन ओवंस मैच को अच्छा दिखाने के लिए इसमें खून जरूर निकलना चाहिए और इस मैच से कॉमेडी एंगल को पूरी तरह से हटा देना चाहिए। यह दोनों अच्छे वर्कर्स है और उन्हें पूरी आज़ादी दी जानी चाहिए, ताकि इस मुक़ाबले को लंबे समय के लिए याद किया जा सके। 5- ट्रिपल एच की वापसी नहीं 3.-unanswered-questions-1477380052-800 किंग्स ऑफ किंग्स, द गेम ट्रिपल एच ने रॉ में हाल में फैटल 4वें मैच में दखल दिया और सैथ रॉलिंस के खिलाफ जाकर केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैम्पियन बनाया था। सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच की कहानी में काफी दम है, लेकिन इसे सर्वाइवर सीरीज में आगे लाना चाहिए। यह बड़ा मौका है और इसे अच्छे से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications