Ad
गोल्डन ट्रुथ और शाइनिंग स्टार्स के बीच मैच के बाद मार्क हेन्री और टाइटस ऑ नील के बीच एक फेस ऑफ देखने को मिला। ताजा हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह आगे भी जारी रहेगी। विंस मैकमैहन इसे गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर पार्ट III के रूप में देख रहे होंगे, इसके पीछे का कारण है दोनों ही काफी स्ट्रॉंग है। लेकिन WWE अगर इस मैच को कराने की सोच रही है, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी। इससे अच्छा हम डैना ब्रुक और बेली के बीच आर्म रैसलिंग मैच देखना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor