Ad
हैल इन ए सैल मैच का असल मतलब होता है कि दोनों रैसलर्स एक दूसरे को लिमिट तक ले जाए, जहां से वापिस ना आया जा सके। इस मैच में खून निकलना आम बात है। अगर विंस मैकमैहन कहते है कि न्यू एरा में खून पर प्रतिबंध है, तो वो झूठ है। क्योंकि ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए मैच में रिंग में खून की नदियां बही थी। हमें लगता है कि सैथ रॉलिंस vs केविन ओवंस मैच को अच्छा दिखाने के लिए इसमें खून जरूर निकलना चाहिए और इस मैच से कॉमेडी एंगल को पूरी तरह से हटा देना चाहिए। यह दोनों अच्छे वर्कर्स है और उन्हें पूरी आज़ादी दी जानी चाहिए, ताकि इस मुक़ाबले को लंबे समय के लिए याद किया जा सके।
Edited by Staff Editor