5 गलतियां जो WWE Royal Rumble में कर सकती है

sd-nikki-vs-carmella-1479267654-800

रॉयल रम्बल 2015 असफल रहा था। रॉयल रम्बल 2016 को असफल तो नहीं कहा जा सकता और न ही सफल कहा जा सकता है। वह भी तब जब 47 साल का पार्ट-टाइम रैसलर विजेता बना हो। WWE को 2017 में कम से कम पुरानी गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए। पुरानी गलतियों से सीखकर कम से कम एक बार तो बेहतरीन प्रदर्शन दें जैसा फैंस उम्मीद कर रहे हैं। पे-पर-व्यू (पीपीवी) जो कि WWE का काफी प्रचलित कार्यक्रम है, उससे भी फैंस हर साल खफ़ा होते जा रहे हैं। #cancelWWENetwork को दर्शकों ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया, जो कि कंपनी के लिए अच्छी बात नहीं है। जिद्दी मैकमैहन कितना भी नजरअंदाज कर ले, लेकिन पुरानी गलतियों से सबक लेना जरुरी है। रैसलमेनिया तक पहुंचने से पहले रॉयल रम्बल 2017 के लिए रोमांच तैयार करना होगा। इससे दर्शकों को उत्तासाहित होने का मौका मिलेगा। ये हैं वो 5 बड़ी गलतियां जिसे WWE को रॉयल रम्बल में दोहराने से बचना चाहिए – #कई मैच कराना इस समय WWE में ढेर सारी चैम्पियनशिप चल रही है। ब्रैंड में विभाजन होने की वजह से ऐसा हो रहा है। ऐसा कोई तरीका नहीं है कि जिससे सब अपने खिताब की रक्षा कर सकें। कंपनी को जानते हुए ये कहा जा सकता है कि वो ठूंसकर भरने की कोशिश जरुर करेंगे। चार घंटे का पीपीवी होता है, और एक घंटे का प्री शो। इसे देखकर लगता है कि WWE के पास काफी समय है ठूंसकर मैच भरने का। अगर ज्यादा मैच ठूंसकर भरे जाएंगे, तो इससे मैच की गुणवत्ता में कमी आएगी। इस मामले में स्मैकडाउन कार्यक्रम से सीखा जा सकता है। उसने अपने लाइव शो के प्रसारण में संख्या से ज्यादा गुणवत्ता पर ध्यान दिया, जिससे उसे काफी फायदा हुआ। WWE को इससे सीखने की जरुरत है। हां, रम्बल WWE के सबसे बड़े शो में से एक है। अगर प्रशंसक ये कहते हैं कि हर खिताब का बचाव होना चाहिए, तो इसमें कुछ गलत नहीं है। बशर्ते, शो में गुणवत्ता के लिए कुछ कुर्बानी दी जाए। #पुराने स्टार्स और पार्ट-टाइमर रैसलर पर ज्यादा ध्यान 1024px-the_undertaker-1484055416-800 कई लोग 2017 रम्बल के प्रचार की आलोचना कर रहे हैं। दूसरे शब्दों में कहे तो बिल्कुल नापसंद किया जा रहा है। आखिर कब तक WWE अपने अतीत का गुणगान करता रहेगा। WWE की पुरानी याद से कोई दिक्कत नहीं है, अगर ये बस झलक भर होती। उन्हें ऐसा लगता है कि पुराने स्टार्स को वापस लाकर वो शो हिट करा लेंगे, पर ऐसा हर बार तो नहीं होता। रैसलमेनिया को बनाने के लिए शेन मेकमोहन पिछले साल वापस आये थे। वहीं गोल्डबर्ग सर्वाइवर सीरीज से पहले। इस बार WWE लैसनर, गोल्डबर्ग और टेकर को रम्बल का प्रमोशन करने के लिए आगे रखा गया है। कुछ सितारे 90 के दशक में दिग्गज रैसलर रहे, लेकिन इन्हें लेकर भविष्य की तैयारी तो नहीं की जा सकती न? #16वीं बार जॉन सीना चैंपियन बनेंगे ? JOHN CENAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAA एजे स्टाइल्स को हराकर जॉन सीना 16वीं बार रॉयल रम्बल में विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीत सकते हैं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन रैसलमेनिया 33 के लिए रोमांच बढ़ा दिया है। पर सवाल ये है कि क्या सीना को 16वीं बार ये खिताब जीतना चाहिए। एजे स्टाइल्स से विश्व चैम्पियनशिप का खिताब वापस लेने का ये सही समय नहीं लगता है। एक साल पहले अपने पदार्पण मैच से ही एजे स्टार का दर्जा हासिल कर लिया था। WWE के इतिहास में एजे का पदार्पण पहले ही सुनहरे अक्षरों में लिखा जा चुका है। सीना 16वीं बार खिताब जीतने के हकदार हैं, लेकिन अभी उनके लिए सही वक्त नहीं है। एजे का डंका WWE में बज रहा है। उनका रैसलमेनिया 33 तक विश्व चैम्पियशिप का खिताब रखना चाहिए। सीना इस समय एक पार्ट-टाइमर रैसलर की भूमिका निभाने रहे हैं, ऐसा वह अपनी निजी परियोजनाओं को चलते कर रहे हैं। इस वजह से हम कह सकते हैं कि कम से कम सीना और अंडरटेकर को किसी तरह के खिताब की जरुरत नहीं है। #पार्ट टाइमर का रॉयल रम्बल जीतना goldberg-taker इससे ज्यादा बेवकूफी वाला काम wwe नहीं कर सकती कि एक पार्ट टाइमर को रॉयल रम्बल का विजेता बना दे। बहुत हद तक ऐसा होने की संभावना भी है। दिग्गद रैसलर्स के होते हुए कोई पार्ट टाइमर विजेता बनेगा तो फैंस को भी गलत संकेत जाएगा। शुरुआदी दौर में अंडरटेकर के साथ ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग की जीतने की संभावना ज्यादा लग रही है। ये सभी पार्ट टाइमर की भूमिका ही अदा कर रहे हैं।WWE को रम्बल के लिए नये सितारे को सामने लाने की जरुरत है। सोचिए समोआ जो विजेता बनता है तो कैसा लगेगा? या फिर कैनी ओमेगा रम्बल में पदार्पण करे और विजेता बन जाए। नये सितारे हमेशा एक नया रोमांच खेल में भर देते हैं। एजे स्टाइल्स की तरह WWE को नये सितारे की जरुरत है।