लगभग पिछले 4 दशकों से विंस मैकमैहन WWE को अपने कंधों पर संभाले हुए हैं। इन सबके बीच मे WWE भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुई। आज WWE के हर सोशल मीडिया पर लाखों-करोडों फॉलोवर्स हैं और उनकी कंपनी आज दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी बनी हुई है।
सबसे रोचक बात तो यह है कि 70 से भी ज्यादा उम्र होने के बाद भी विंस मैकमैहन आज भी WWE के लिए कई सारी स्टोरीलाइन प्रोड्यूस करते हैं। वह अपनी बेटी स्टैफनी, बेटे शेन और ट्रिपल एच के साथ मिलकर इस उम्र में भी काम कर रहे हैं।
WWE को आज दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी बनाने में सिर्फ एक ही आदमी का हाथ है और वह है WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन। उन्होंने इस कंपनी के लिए बहुत कुछ किया है। उन्हें इसके लिए बहुत बार हील बनना पड़ा। उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ बहुत अच्छी फ़्यूड की, जो आज भी काफी ज्यादा पसंद की जाती है।
मिस्टर मैकमैहन को काफी ज्यादा हेट मिली लेकिन उनके इस बिज़नेस प्लान से WWE को बहुत फायदा हुआ। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 मोमेंट्स के बारे में, जिसकी वजह से विंस WWE में सबसे ज्यादा हेट किए जाने वाले आदमी बने।
#5 जब विंस ने कोफी किंग्सटन को B+ सुपरस्टार बोला
लगभग 5 साल पहले तक डेनियल ब्रायन के यस मूवमेंट की तरह 2019 में कोफीमेनिया के चैंट्स लगे। सारे फैंस कोफी के लिए चीयर कर रहे थे। इस समय विंस ने कोफी को बहुत से चैलेंज दिए, जिसमें कोफी सफल रहे।
लेकिन फिर भी वह कोफी को WWE चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं दे रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा बू मिलने लगी। इससे यह तो पता चल गया कि विंस इतने सालों में जान गए हैं कि फैंस को कैसे गुस्सा दिलाया जाता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं