हम ऐसे एरा में आ चुके हैं जहां प्रो रैसलिंग की सारी खबरें इंटरनेट के माध्यम से लीक हो जाती हैं, जिससे प्रोमोशंस के लिए अपने फैंस को चौंकाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसी कारण से WWE लॉन्ग टर्म स्टोरीलाइन पर ध्यान न देकर अंतिम मोमेंट पर काफी निर्णय लेता है।
कभी-कभी फैंस की शिकायतें रहती हैं कि WWE में पहले की तरह अब लॉन्ग टर्म स्टोरीलाइन नहीं होती, लेकिन जब WWE ऐसा करता है उदाहरण के लिए जॉन सीना और द रॉक या ट्रिपल-एच और सैथ रॉलिंस की फिउड तो लोगों का कहना होता है कि विनर का पता लगाना काफी आसान हो जाता है।
फैंस को सरप्राइज करने के लिए प्रो रैसलिंग में कई निर्णय अंतिम मौकों पर लिए गए हैं, आइये नज़र डालते हैं टॉप 5 अंतिम क्षणों में लिए गए निर्णयों पर:
सुपर संडे में हल्क होगन VS निक बॉकविंकल
1 / 5
NEXT