रैसलमेनिया 30 में द अंडरटेकर VS ब्रॉक लैसनर
साल का सबसे बड़ा इवेंट। प्रो रेसलिंग की सबसे बेहतरीन स्ट्रीक। और इस लम्बी स्ट्रीक को तोड़ने के लिए एक बीस्ट। इस भिड़ंत में प्रो-रैसलिंग की सबसे लम्बी स्टोरीलाइन का अंत करने के लिए WWE, NCAA और UFC चैंपियन रह चुके ब्रॉक लैसनर को चुना गया था। इतने बड़े मुकाबले के लिए आप सोच रहे होंगे कि हर चीज़ को बारीकी से प्लान किया गया होगा ताकी कोई भी चीज़ गलत न हो, लेकिन आपको बता दें कि इस मैच का निर्णय मुकाबले के महज 4 घंटे पहले लिया गया था।
Edited by Staff Editor