सुपरब्रॉल 8 में बुकर टी VS रिक मार्टल
बुकर-टी WCW के होमग्रोन टैलेंट में से एक थे। उन्हें टीवी टाइटल में रिक मार्टल के साथ WCW के मेन इवेंट में डाला गया था। दोनों ही रैसलर्स के बीच की भिड़ंत में जिसकी जीत होती उसे तुरंत पेरी सैटर्न के खिलाफ लड़ना था। इस मुकाबले में रिक मार्टल को जीतना था। लेकिन मैच के दौरान मार्टल का घुटना टियर हो गया, लेकिन उन्होंने तभी भी रैसलिंग जारी रखी। लेकिन वे जानते थे कि वे दो लगातार मैच नहीं खेल पाएंगे, इसलिए बुकर टी को जिताने का निर्णय तुरंत लिया गया और पेरी के खिलाफ भी बुकर ने टाइटल डिफेंड किया।
Edited by Staff Editor