रैसलमेनिया को शुरु होने में थोड़ा ही समय रह गया है। ऐसे में बिल्डअप शानदार देखने को मिल रहा है। WWE ने रैसलमेनिया मैच कार्ड पूरी तरह तैयार कर लिया हैं। WWE रैसलमेनिया इतिहास में पहली बार होगा, जब विमेंस और मैंस रैसलरों के लिए अलग-अलग बैटल रॉयल मैचों का आयोजन होगा। WWE अपने महान रैसलर आंद्रे द जाइंट की याद में 2014 से ही मेमोरियल बैटल रॉयल का आयोजन कर रही है। सबसे पहले इस बार रॉ में टैग टीम द रिवाइवल ने एलान किया था कि वो आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का हिस्सा होंगे और उसे जीतेंगे भी। इसके बाद स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में तीन सुपरस्टार्स सुपरस्टार्स ने भी इस मैच में हिस्सा लेने का एलान किया था। बैरन कॉर्बिन, मोजो राउली और टाय डिलिंजर ने भी अपने नामों का एलान किया। पिछले हफ्ते रॉ में हीथ स्लेटर, रायनो और गोल्डस्ट ने एलान किया कि वो आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का हिस्सा होंगे। WWE ने अब इसके बाद पांच अन्य सुपरस्टार्स के नाम आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में शामिल कर दिए है। केन, एडन इंग्लिश, कर्ट हकिंस, शैल्टन बैंजामिन, चैड गेबल ये सुपरस्टार्स भी इस लिस्ट में शामिल हो गए है। आपको बता दें कि WWE साल 2014 से ही आंदे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का आयोजन कराती आ रही है। सिजेरो, बिग शो, बैरन कॉर्बिन और मोजो राउली इस मैच को जीत चुके हैं। इस मैच में काफी सारे सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और आखिर में रिंग में अकेला बचने वाला सुपरस्टार जीतता है और उसे एक खास ट्रॉफी दी जाती है। तकरीबन 30 सुपरस्टार्स इस मैच में हिस्सा लेते है। रैसलमेनिया की शुरूआत में ही ये मैच कराया जाता है। इस रविवार को रैसलमेनिया का आयोजन होगा। इस बार के रैसलमेनिया मैच कार्ड में कई शानदार मैचों का एलान पहले ही हो चुका है।