5 तरीके जिससे WWE विमेंस सुपरस्टार्स रच सकती हैं 2018 में इतिहास

1

WWE में स्टेफनी मैकमैहन द्वारा रॉ में घोषणा की गई थी कि 28 जनवरी को पहली बार रॉयल रंबल में विमेंस भी हिस्सा लेंगी। वहीं फिलहाल WWE यूनिवर्स में ये घोषणा अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, विमेंस के एेतिहासिक मैच की लिस्ट में ये मैच भी शामिल हो गएं हैं: आयरन मैन मैच, हैल इन ए सैल, मनी इन द बैंक और अब रॉयल रंबल, जोकि लिस्ट में नया शामिल होने जा रहा है। इसका मतलब ये, कि विमेंस को WWE में वहीं असवर दिया जा रहा है, जिसकी वो हकदार हैं। लेकिन रॉयल रंबल तक ही उनका सफर खत्म नहीं होगा, उनके लिए हर साल WWE कुछ नया लेकर आएगी।


1. विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच

WWE की विमेंस ने पिछले साल पहली बार हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच में इतिहास रचा था। लेकिन नतीजे आने के बाद काफी सुपरस्टार्स और फैंस खुश नहीं हुए थे, जिसमें जेम्स एल्सवर्थ ने खुद लैडर पर चढ़ मनी इन द बैंक ब्रीफकेस निकाला और कार्मेला को दिया था। इस अवसर को विमेंस ने हासिल करने की काफी कोशिश की थी, लेकिन इस मैच में केवल स्मैकडाउन विमेंस ने ही हिस्सा लिया था। वहीं WWE अगले साल फिर इस मैच को करवाएगा और उसमें सभी विमेंस को जरूर मौका देगा। दरअसल हाल ही में सामने आया कि WWE मनी इन द बैंक लेडर मैच में दोबारा डुअल ब्रैंड इवेंट को लेकर आएगा, ताकि रॉ और स्मैकडाउन की विमेंस को फैंस अलग-अलग लैडर मैच में लड़ते हुए देख सकें, जैसे कि मिस मनी इन द बैंक में हर मैन अपना अलग-अलग क्राउन हासिल कर ले जाता है। 2. रॉ और स्मैकडाउन मेन इवेंट शो #4. Main event consecutive Raw or SmackDown shows बहरहाल विमेंस सुपरस्टार्स को इतने साल से रॉ और स्मैकडाउन में WWE द्वारा कई सारे मेन इवेंट मैच दिए गए हैं, लेकिन वो हर बार रॉ और स्मैकडाउन के मेन इवेंट में पूरी तरह खरी नहीं उतरी। 2016 में हुए रॉ के मेन इवेंट में साशा और शार्लेट ने विमेंस चैंपियनशिप हासिल की थी, वहीं एलेक्सा ब्लिस और बैकी लिंच ने भी जनवरी में हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप हासिल की थी। दरअसल इस साल विमेंस ने कई मेन इवेंट में हिस्सा लिया था, हालांकि जब भी मेन इवेंट की बात आती है तो, हमेशा मैन रैसलर का मेन इवेंट ही सामने दिखाई देता है। अगर 2018 में WWE विमेंस को मेन इवेंट में भेजा जाता है, तो ये काफी दिलचस्प होने वाला है। 3. विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच #3. Women's Elimination Chamber match विमेंस अगर हैल इन ए सैल में लड़ती हैं और लैडर मैच में जीत कर आती हैं तो अगला पड़ाव WWE को लेना होगा और एलिमिनेशन चैंबर में रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए विमेंस डिविजन को मौका भी देना होगा। WWE के लिए मैच में विमेंस को भेजना बहुत बड़ा असवर होगा। वहीं साशा और शार्लेट ने हैल इन ए सैल शो में जीत दर्ज की, जोकि उनके लिए मैच में अपने आपको साबित करने का ये बहुत ही अच्छा मौका होगा। 4. विमेंस टैग टीम चैंपियनशि #2. Women's Tag Team Championships WWE में इस बार पहले के मुताबिक कई विमेंस शामिल हो गई हैं। इसका मतलब कंपनी के पास विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को सामने लेकर आने का काफी अच्छा मौका है। हालांकि रोस्टर में शामिल सभी विमेंस एक ही चैंपियनशिप के लिए हमेशा नहीं लड़ सकतीं। दरअसल, जो विमेंस मेन टाइटल का हिस्सा नहीं हैं उनके लिए कुछ अलग विकल्प होना जरूरी है। एबसोल्यूशन, द रॉयट स्क्वॉड और द आइकॉनिक डुओ सभी एक साथ WWE में स्टेबल कर सकती हैं। वहीं लग रहा है कि अब टैग टीम चैंपियनशिप ही एक सही विकल्प है। दरअसल, कुछ महीनों में टाइटल के लिए एक टूर्नामेंट हो सकता है, ताकि ये फैसला किया जा सके कि कौन सबसे बेस्ट स्टेबल है। शायद WWE एक विकल्प रखेगा, जिसमें वो साशा और बैली को दोबारा टीम बनाने का मौका देगा। 5. WWE के बिग फोर मेन इवेंट 5 WWE के चार पे-पर-व्यू हैं जो हर साल होते हैं वो है द रॉयल रंबल, रैसलमेनिया, समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज, जबकि विमेंस को सिर्फ 2016 के मेन इवेंट पे-पर-व्यू हैल इन ए सैल में ही अनुमति दी गई थी, विमेंस को कभी भी इन चार बड़े पे-पर-व्यू में मौका नहीं दिया गया। WWE में कई सारी विमेंस हैं जो अभी भी मेन इवेंट रैसलमेनिया में जाने के लिए एंबीशियस हैं, लेकिन 12 महीनों तक उनका ये सपना पूरा नहीं हो सकता। हालांकि कुछ साल में ये संभावना है कि हो सकता है, लेकिन विमेंस को वाकई में रैसलमेनिया मेन इवेंट में जाने की जरूरत है। शायद विमेंस को 2018 में समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज में मौका दिया जाए, ताकि आने वाले साल में वो रैसलमेनिया के मेन इवेंट में भी हिस्सा ले सके। लेखक- फिलिप मैरी, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications