बहरहाल विमेंस सुपरस्टार्स को इतने साल से रॉ और स्मैकडाउन में WWE द्वारा कई सारे मेन इवेंट मैच दिए गए हैं, लेकिन वो हर बार रॉ और स्मैकडाउन के मेन इवेंट में पूरी तरह खरी नहीं उतरी। 2016 में हुए रॉ के मेन इवेंट में साशा और शार्लेट ने विमेंस चैंपियनशिप हासिल की थी, वहीं एलेक्सा ब्लिस और बैकी लिंच ने भी जनवरी में हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप हासिल की थी। दरअसल इस साल विमेंस ने कई मेन इवेंट में हिस्सा लिया था, हालांकि जब भी मेन इवेंट की बात आती है तो, हमेशा मैन रैसलर का मेन इवेंट ही सामने दिखाई देता है। अगर 2018 में WWE विमेंस को मेन इवेंट में भेजा जाता है, तो ये काफी दिलचस्प होने वाला है।
Edited by Staff Editor