#4 बिग शो बनाम केन
यह दोनों 1999 के किंग आॅफ द रिंग में पहली बार एक-दूसरे से भिड़े थे।यह मैच बेहद खराब था क्योंकि बिग शो तब रिंग में अच्छे नहीं थे और अपने विशाल शरीर का सही इस्तेमाल करना नहीं जानते थे। केन के द्वारा दिया गया एक बिग बुट रैफ्ररी को लगा और उन्हें बेहोश कर दिया। इसके बाद इस मैच में एक बड़ी ढिलाई हुई जहां दोनों के बीच के तालमेल के अभाव के कारण इन्हें एक-दूसरे के संकेत पता नहीं चला और केन ने बिग शो चोकस्लैम में पूरे दो मिनट तक कसे रखा। फैन्स ने अपनी निराशा व्यक्त की और इसी दौरान शो ने केन को चैयर से मारा। अचंभित रेफरी ने तीन तक गिना और द डीमन को विजयी घोषित किया। 15 साल यह दोनों दिग्गजों का आखिरी बार सामना मार्च 14, 2014 मे हुए स्मैकडाउन के मैन इवेंन्ट में हुआ था जब कॉर्पोरेट केन जो द अथॉरिटी का हिस्सा थे ने उनके कहने पर द शील्ड के साथ अथॉरिटी विरोधी बिग शो से लड़ने आया। इस मैच का सबसे बड़ा लम्हा तब आया जब टाॅप रोप से केन द्वारा दिए गए चौकस्लेम के बाद शो ने 2 पर किक-आॅउट कर दिया। इसके बाद केन ने शिलेडको आदेश देते हुए बाकी काम पूरा करने को कहा लेकिन शील्ड कहां उनकी बात को मानने वाले थे और उन्होंने इससे इन्कार कर दिया। इसी मुठभेड़ का फायदा उठाते हुए बिग शो ने केन को चौकस्लेम दिया और उन पर जीत हासिल की। इन दिनों के उम्र और युवा प्रतिभाओं के साथ इनके रोल को देखते हुए ऐसा लगता नहीं कि यह दोनों भविष्य में एक-दूसरे से टकराएंगे।