WWE में स्टोरीलाइन का काफी महत्व होता है। फैन्स को इस तरह की लड़ाई देखना पसंद है, इसे ध्यान में रखकर सब कुछ लिखना पड़ता है। वैसे तो WWE ने पिछले कुछ सालों में काफी शानदार स्टोरीलाइन दिए हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिनका कोई मतलब नही था और वो काफी बोरिंग थे। आइये नज़र डालते हैं, हाल के सालों के हुए ऐसी ही कुछ लड़ाइयों पर: #5 रैंडी ऑर्टन vs बिग शो (2013) ये तीन साल पहले की लड़ाई है जब अथॉरिटी अपने चरम पर थी। उस समय डेनियल ब्रायन और उनका 'येस' मूवमेंट काफी चर्चा में था। इन सब के बीच WWE ने बिग शो और रैंडी ऑर्टन के बीच लड़ाई शुरू की। 2013 बैटलग्राउंड में डेनियल ब्रायन WWE टाइटल जीतने के बेहद करीब थे लेकिन बिग शो के कारण वो ऐसा नही कर सके। इसके बाद टाइटल की लड़ाई में डेनियल ब्रायन की जगह बिग शो को शामिल किया गया और रेसलिंग ऑब्जर्वर की तरफ से बिग शो vs रैंडी ऑर्टन की लड़ाई को साल की सबसे घटिया लड़ाई का अवार्ड दिया गया। #4 मिज़ vs मिज़डो (2015) न्यू डे के आने से पहले मिज़डो WWE में एंटरटेनमेंट का काम कर रही थी। इस दौरान डेमियन सैंडो ने शानदार प्रदर्शन किया और फैन्स को उम्मीद थी कि उनकी अपने साथी मिज़ के साथ एक बेहतरीन लड़ाई तैयार करवाई जाएगी। लेकिन WWE ने इस लड़ाई की बुकिंग अच्छे से नही की और सब बेकार गया। इसके बाद डेमियन सैंडो को कभी बढ़िया बुकिंग नही मिली और आख़िरकार WWE ने इस साल उन्हें रिलीज़ कर दिया। #3 निक्की बैला vs ब्री बैला (2014) इसे भी रेसलिंग ऑब्जर्वर ने सबसे घटिया लड़ाई का अवार्ड दिया था। समरस्लैम में ब्री बैला और स्टेफनी मैकमैन के बीच की लड़ाई के बाद निक्की ने सबको चौंकाते हुए ब्री पर हमला किया था।तब तक ये लड़ाई सही जा रही थी लेकिन उसके बाद WWE ने सब कुछ बेकार कर दिया। निक्की ने अपने व्यव्हार का काफी अजीब जवाब दिया। कुछ दिनों तक ये लड़ाई चली लेकिन फिर निक्की और ब्री फिर से साथ आ गई और किसी को इसका कारण नही पता चला। #2 टीम PCB vs टीम BAD vs टीम बैला (2015) जब WWE ने साशा बैंक्स, शार्लेट और बेकी लिंच को मेन रोस्टर में लाया तो फैन्स को काफी उम्मीदें थी। NXT में इनके प्रदर्शन को देखते हुए काफी कुछ अनुमान लगाया जा रहा था। इनकी शुरुआत भी अच्छी रही लेकिन इसके बाद इन्हें भी डीवा एंगल में डाल दिया गया जिसे फैन्स नही चाहते थे। 'डीवास रेवोलुशन' के नाम पर शुरूआती दौर में कुछ अच्छे मैच हुए लेकिन उसके बाद फिर इन्हें तीन टैग टीम में बाँट दिया गया। फिर इस लड़ाई का कोई सार नही निकल सका और WWE ने इसपर आगे कोई मेहनत भी नही की। #1 रुसेव और समर रे vs डॉल्फ ज़िगलर और लाना (2015) ये काफी घटिया और बकवास लड़ाई थी जिसका मतलब किसी को समझ नही आया। मिड-कार्ड में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले रुसेव को लाना का साथ मिला था लेकिन अंत में उनसे हारकर लाना डॉल्फ ज़िगलर से जा मिली। इधर रुसेव का साथ देने समर रे आ गईं। यहाँ चीज़ें तब खराब हुई जब समर रे और डॉल्फ ज़िगलर का एंगल शुरू हुआ। इसके बाद एक अजीब घटना हुई और लाना ने अपने और रुसेव की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी और WWE को इस लड़ाई को यहीं रोकना पड़ा।