जब WWE ने साशा बैंक्स, शार्लेट और बेकी लिंच को मेन रोस्टर में लाया तो फैन्स को काफी उम्मीदें थी। NXT में इनके प्रदर्शन को देखते हुए काफी कुछ अनुमान लगाया जा रहा था। इनकी शुरुआत भी अच्छी रही लेकिन इसके बाद इन्हें भी डीवा एंगल में डाल दिया गया जिसे फैन्स नही चाहते थे। 'डीवास रेवोलुशन' के नाम पर शुरूआती दौर में कुछ अच्छे मैच हुए लेकिन उसके बाद फिर इन्हें तीन टैग टीम में बाँट दिया गया। फिर इस लड़ाई का कोई सार नही निकल सका और WWE ने इसपर आगे कोई मेहनत भी नही की।
Edited by Staff Editor