ये काफी घटिया और बकवास लड़ाई थी जिसका मतलब किसी को समझ नही आया। मिड-कार्ड में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले रुसेव को लाना का साथ मिला था लेकिन अंत में उनसे हारकर लाना डॉल्फ ज़िगलर से जा मिली। इधर रुसेव का साथ देने समर रे आ गईं। यहाँ चीज़ें तब खराब हुई जब समर रे और डॉल्फ ज़िगलर का एंगल शुरू हुआ। इसके बाद एक अजीब घटना हुई और लाना ने अपने और रुसेव की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी और WWE को इस लड़ाई को यहीं रोकना पड़ा।
Edited by Staff Editor