द रॉक बनाम एरिक रोवन
रैसलमेनिया 32 पर द रॉक का आना कन्फर्म नहीं था, लेकिन सभी को चौंकाते हुए वह रैसलमेनिया 32 पर शामिल हुए। इस दौरान वह ब्रे वायट और उनके साथी के मौखिक टकराव में लगे हुए थे। इसके बाद उनके सैगमेंट का अंत वायट फैमिली के एक सदस्य के साथ मैच के लिए हुआ। इसके बाद द रॉक सभी को चौंकाते हुए एरिक रोवन के साथ शामिल हुए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मैच केवल 6 सेकेंड चला। इस मैच के बाद ऐसा लगा जैसे WWE एरिक रोवन को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
Edited by Staff Editor