द बिग शो बनाम द स्ट्रेट एज सोसाइटी
एक समय ऐसा था जब स्ट्रेट एज सोसाइटी WWE में सबसे हॉटेस्ट फैक्शन था। इसमें सीएम पंक के साथ ल्यूक गेलोज, जोसेफ मर्क्यूरी, और सेरेना शामिल थीं, लेकिन इनको तब बड़ा झटका लगा, जब सीएम पंक रे मिस्टिरियो के साथ हार गए। चीजें और भी ज्यादा तब खराब हुई जब स्ट्रेट एज सोसाइटी ने समरस्लैम 2010 पर बिग शो के साथ मुकाबला किया, इस मैच में बिग शो ने एकतरफा जीत हासिल की।
Edited by Staff Editor