ब्रॉक लैसनर बनाम जॉन सीना
पिछले एक दशक से WWE में जॉन सीना ने अपना एक अलग स्थान बनाया था। WWE में वह एक सुपरस्टार के रुप में थे, जिनके बराबर कोई नहीं था। उन्हें बड़े मैचों में जीत हासिल करने के लिए जाना जाता था। समरस्लैम 2014 पर जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हुआ, इस मैच में लैसनर फेवरेट थे, लेकिन क्या एक पार्ट टाइमर को एक बड़े सुपरस्टार के साथ इस तरह बुक किया जाना सही था? लैनसर ने इस मैच में सीना को 16 सुप्लैक्स दिए जोकि वाकई काफी हैरान करने वाला था। आखिर में लैसनर ने इस मैच में जीत हासिल की। लेखक: माइक चिन, अनुवादक अंकित कुमार
Edited by Staff Editor