टैग टीम के दोनों मेंबर्स कितनी देर तक रिंग में साथ रह सकते हैं
टैग टीम रैसलिंग की जब बात आती है तो यह देखना जरुरी है कि टैग टीम के दोनों मेंबर्स कितनी देर तक रिंग के अंदर साथ हैं। ऑफिशियल नियम है कि दोनों ही रैसलर 10 सेकंड्स से ज्यादा रिंग में साथ नहीं रह सकते और अगर वह इसे तोड़ते हैं तो उन्हें डिसक्वॉलिफाई कर दिया जाएगा। लेकिन WWE में ऐसा देखने को नहीं मिलता है और रेफरी इस बात को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। हमने कई मौकों पर देखा है कि उसोज़ को डबल सुपर किक और फ्रॉग स्प्लैश मारने के लिए काफी लम्बे समय तक रिंग में साथ रखा जाता है।
Edited by Staff Editor