फ्रीबर्ड नियम
तीन रैसलर के टैग टीम मैच 'द फ्रीबर्ड्स के समय से चले आ रहे हैं और शील्ड, वायट फैमिली और न्यू डे जैसे कई थ्री मैन टैग टीम अभी WWE में एक्टिव हैं। फ्रीबर्ड नियम के अनुसार WWE तीन मेंबर्स में से सिर्फ दो को रिंग में रैसल करने का मौका देता है। लेकिन WWE यह नहीं बताता कि कौन से दो रैसलर्स रिंग में उतरेंगे जिससे कि इस नियम का उल्लंघन होता है। अगर WWE पहले से मैच में हिस्सा लेने वाले रैसलर्स का नाम बताएगा तो उन्हें इस नियम को फॉलो करने में दिक्कतें होंगी।
Edited by Staff Editor