2. रॉयल रंबल 1994: दो रंबल विजेता
1994 का रॉयल रंबल मैच ऐसा रॉयल रंबल था, जिसमें दो विजेताओं की घोषणा की गई थी, एक ब्रेट हार्ट और दूसरे लेक्स लुगर, जोकि उस समय के सबसे टॉप स्टार्स थे। 1993 के मिड में कंपनी से होगन बाहर चले गए थे, जिसके बाद हल्क होगन की जगह लुगर आए थे। वहीं ब्रेट हार्ट को 1993 में फैंस की वोटिंग द्वारा WWF सुपरस्टार ऑफ द ईयर और प्रो रैसलिंग द्वारा बेहतरीन रैसलर चुना गया था। रंबल मैच के आखिरी में लेक्स लुगर और ब्रेट हार्ट ने एक दूसरे को एलिमिनेट कर दिया था। इसके बाद दो रेफरी के बीच इस बात को लेकर बहस होने लगी थी कि कौन सा रैसलर पहले रिंग से बाहर निकला था और कुछ लोग कैमरे के डिसीजन का इंतजार कर रहे थे। आखिरी में, WWE के प्रसिडेंट जैक टूनी ने रिंग में आकर फिंकल से दोनों ही रैसलर्स को विनर घोषित करने के लिए कह दिया।