4. रॉयल रंबल 2000: क्या रॉक जीत के हकदार हैं?
2000 का रॉयल रंबल मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था, वो पहला WWF पे-पर-व्यू का इवेंट था, जो पहली बार टेलीविजन पर यूनाइटेड किंगडम में ऑन एयर हुआ था। 10 जनवरी, 2000 में रॉक ने मैच में हिस्सा लेने की घोषणा की थी और दावा किया था कि वो जीत जरूर हासिल करेंगे। 23 जनवरी, 2000 को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में ये इवेंट लाइव हुआ था। रॉयल रंबल में चार फाइनल उम्मीदवार थे, द रॉक, द बिग शो, केन और एक्स-पैक। एक्स पैक ने बिग शो से एलिमिनेट होने से पहले केन को एलिमिनेट कर दिया था, जिसमें आखिरी में द रॉक और बिग शो बचे थे। दोनों की सुपरस्टार रोप के ऊपर से गिर गए। शुरुआत में रॉक के पैर टच किए लेकिन उन्हें ही विजेता बना दिया गया।
Edited by Staff Editor