5. रॉयल रंबल 2015: रोमन रेंस ने रंबल में जीत हासिल की
2014 के रॉयल रंबल में शानदार तरीके से 12 रैसलरों को एलिमिनेट करने के बाद, रोमन रेंस को सिंगल्स रैसलर के लिए पुश मिलने लगा ?पिछले साल के जून महीने में उन्हें वर्ल्ड टाइटल के लिए भेजा गया। WWE का चेहरा होने के चलते ये लग रहा था कि वो जॉन सीना को टेकओवर कर लेंगे। वहीं वो 2015 के रॉयल रंबल में जीतना चाहते थे। रेंस ने 2015 के रॉयल रंबल में 19वें स्पॉट पर एंट्री की थी, जिसमें उन्होंने रूसेव को एलिमिनेट किया। लेखक- जैम्स अजुओके, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor