रैसलमेनिया कैलेण्डर का अंत जल्द ही होने वाला है और रैसलमेनिया के लिए कई मैचों की तैयारी की जा चुकी है। इसमें रॉ और स्मैकडाउन के सबसे बेहरतीन मैचेस शामिल किये गए हैं। आप उन मैचों को लेकर उत्साहित हैं कि नहीं, इसका तो पता नहीं लेकिन यहां पर सभी का मनोरंजन होगा ये हमे पता है। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दो पार्ट टाइमर की भिड़ंत होने वाली है और उनका मुकाबला देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ेगी। मैचकार्ड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी स्तिथि मौजूदा स्तिथि से अच्छी होनी चाहिए थी। इन सुपरस्टार्स की ऐसी स्तिथि के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो है WWE। यहां पर हम ऐसे 5 स्टार्स का जिक्र करेंगे जिनका इस्तेमाल रैसलमेनिया 33 के लिए WWE ने अच्छे से नहीं किया:
#5 द न्यू डे
द न्यू डे के गिम्मिक की जब शुरुआत हुई तब दर्शकों ने उसे शुरू में नहीं अपनाया। दर्शकों का मानना था कि वो एकदम ख़राब थे। लेकिन फिर उन्हें दर्शकों से मोमेंटम मिला और उनकी गाड़ी चल पड़ी। इसके बाद तीनों रॉ रोस्टर के सबसे लोकप्रिय स्टार बन गए। फिर वे रॉ के टैग टीम चैंपियन बने और रिकॉर्ड 483 दिनों तक चैंपियन बने रहे। लेकिन ये दुःख की बात है कि एक समय की सबसे लोकप्रिय टैग टीम चैंपियन इस साल रैसलमेनिया का आयोजन करने वाली है। वो बैकस्टेज स्केचेस और स्किट करेंगे, लेकिन उन्हें वहां पर रैसलिंग करनी चाहिए। रॉ की टैग टीम चैंपिनशिप पहले से ट्रिपल थ्रेट मैच है और उसमें न्यू डे को शामिल किया जाता तो कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां पर इस बात की दलील दी जा सकती है कि उन्हें इस समय ख़िताब से दूर रहना चाहिए और शो का आयोजन करना इसके ओर सही कदम होता। #4 द मिज़ अगर एक शब्द में कहना हो की मिज़ का साल 2016 कैसा रहा, तो हम कहेंगे "औसम"। यहां पर ऐसा कोई नहीं जो कहेगा कि उसका ध्यान टॉकिंग स्मैक शो से भटका हो। इसी वजह से वो काफी लम्बे समय तक इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने रहे। जबसे मरीस उनके साथ आई तब से उनके पास ख़िताब है या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। मिज़ उन रैसलर्स में से नहीं जिन्हें आगे बढ़ने के लिए किसी ख़िताब की ज़रूरत हो। एम्ब्रोज़ के हाथों ख़िताब हारने के बाद भी उनकी गति में कोई फर्क नहीं पड़ा। हाल ही में उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ जाते हुए बैकस्टेज हुई कई घटनाओं का खुले आम जिक्र किया। लेकिन इससे निकी बेला और मरीस भी जुड़ने लगे। इसके बाद उनके बीच मिक्स्ड टैग टीम मैच रखा गया। ऐसा करते हुए उन्होंने दो अच्छे सिंगल मैचों की बलि चढ़ा दी। मैं यहां पर समझता हूँ की द मिज़ का सही इस्तेमाल नहीं किया गया क्योंकि उनमें मुख्य इवेंट का हिस्सा बनने की काबिलियत है। रैसलमेनिया 33 पर कम से कम उनके पास एक ख़िताब होना चाहिए था। उन्हें मिक्स्ड टैग टीम का हिस्सा बनाकर उनकी प्रतिभा को ज़ाया किया जा रहा है। मिज़ का मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा होना ये बताता है कि WWE ने उन्हें लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है। #3 द बिग शो अफवाहें थी की रैसलमेनिया 33 पर बिग शो का सामना शाकिल ओ'नील से होगा। लेकिन दो महीने पहले ही इस आईडिया को रद्द किया गया। जब इसे रद्द ही करना था तो ऐसे विचार दर्शकों के दिमाग में लाएं ही क्यों। हम इसकी उम्मीद ही नहीं करते। बिग शो ने सामने आकर कहा है उनमें अब ज्यादा रैसलिंग नहीं बची। इसका मतलब ये उनका आखरी रैसलमेनिया हो सकता है। वो कंपनी के एक वफादार रैसलर हैं और कंपनी के लिए कई बेहतरीन मैचेस दिए हैं, जिनके बारे में हम भुल चुके हैं। इस समय वो अपने ज्यादातर मैचेस हारते आएं हैं। उन्हें काम करते 15 साल हो चुके हैं और इसलिए उम्मीद थी की रैसलमेनिया 33 के लिए उनकी अच्छी बुकिंग होगी। हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनका मैच हुआ और ये मैच हमारी उम्मीदों से बहुत अच्छा निकला। लेकिन फिर मेनिया 33 पर उन्हें आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में शामिल कर दिया गया। मैं यहां पर उस मैच की बुराई नहीं कर रहा, लेकिन मेरे ख्याल से उन्हें उस मैच से अच्छा कुछ और मिलना चाहिए था। #2 जॉन सीना जॉन सीना 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं लेकिन फिर भी उनका सामना रैसलमेनिया 33 पर वो मिक्स्ड टैग टीम का हिस्सा होंगे। मैंने मिज़ के स्लाइड में जिक्र किया था कि सीना और मिज़ की भिड़ंत सिंगल मैचों में ज्यादा अच्छी होती। भले ही इस समय सीना पहले जैसा काम नहीं कर रहे हों, लेकिन फिर भी वो ढेर सारे दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। सीना रैसलमेनिया के बाद हॉलीवुड जाने वाले हैं और इस वजह से वो टीवी पर कम ही दिखाई देंगे। मैं इसके खिलाफ बिल्कुल नहीं हूँ, लेकिन ऐसा कर के वो कॉमेडी किरदार निभा रहे हैं। मैं बस ये चाहता था कि रैसलमेनिया पर जॉन सीना थोड़ी अच्छी स्तिथि में होते। इसके लिए मिज़ के खिलाफ उनका सिंगल मैच ज्यादा असरदार साबित होता। एजे स्टाइल्स के साथ उनके मैचेस कमाल के थे। पिछले 15 सालों में उनसे कभी गलती नहीं हुई। इस सिंगल मैच से उनके बीच रैसलमेनिया XXVII की पुरानी फ्यूड वापस से ताजा हो जाती। 6 साल बाद रैसलमेनिया के मंच पर वापस उनकी भिड़ंत होती। #1 एजे स्टाइल्स एजे स्टाइल्स के हाथों रैसलमेनिया का छोटा इवेंट लगा है। साल 2016 एजे स्टाइल्स के लिए बेहतरीन था और उन्होंने अपने दम पर स्मैकडाउन लाइव को आगे बढ़ाया है। उनके कारण कई दर्शक शो देखते हैं। जॉन सीना के हाथों ख़िताब हारने के बाद स्टाइल्स अपना मोमेंटम भी खो बैठे। हालांकि वो मैच अपने आप में बहुत बड़ा मैच था, लेकिन उसके बाद से एजे स्टाइल्स अपना मोमेंटम खो बैठे हैं। रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट के लिए जगह हासिल करने में नाकामयाब रहनेवाले एजे स्टाइल्स का सामना मेनिया पर शेन मैकमैहन से होने जा रहा है। ऑर्टन ने ब्रे वायट के खिलाफ टर्न किया और इस वजह से उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनाया गया है। एजे स्टाइल्स ने इस मौके का फायदा उठाते हुए स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन पर आरोप लगाएं हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने शेन को पार्किंग में खड़ी कार की ओर फेंका। जिसके बाद स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर ने उन्हें कंपनी से निकाल दिया। शेन ने ब्रायन के निर्णय को पलटते हुए घोषणा कर दी की रैसलमेनिया 33 पर स्टाइल्स का सामना उनसे होगा। अफवाहें थी की पहले शेन का सामना लैसनर से होगा, लेकिन फिर लैसनर ने इसे ठुकरा दिया और इस वजह से शेन का स्तर बढ़ाने के लिए उनकी भिड़ंत कंपनी के सबसे अच्छे रैसलर से की जा रही है। लेखक: डेनियल मेस्सी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी