अगर एक शब्द में कहना हो की मिज़ का साल 2016 कैसा रहा, तो हम कहेंगे "औसम"। यहां पर ऐसा कोई नहीं जो कहेगा कि उसका ध्यान टॉकिंग स्मैक शो से भटका हो। इसी वजह से वो काफी लम्बे समय तक इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने रहे।
जबसे मरीस उनके साथ आई तब से उनके पास ख़िताब है या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। मिज़ उन रैसलर्स में से नहीं जिन्हें आगे बढ़ने के लिए किसी ख़िताब की ज़रूरत हो। एम्ब्रोज़ के हाथों ख़िताब हारने के बाद भी उनकी गति में कोई फर्क नहीं पड़ा।
हाल ही में उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ जाते हुए बैकस्टेज हुई कई घटनाओं का खुले आम जिक्र किया। लेकिन इससे निकी बेला और मरीस भी जुड़ने लगे।
इसके बाद उनके बीच मिक्स्ड टैग टीम मैच रखा गया। ऐसा करते हुए उन्होंने दो अच्छे सिंगल मैचों की बलि चढ़ा दी। मैं यहां पर समझता हूँ की द मिज़ का सही इस्तेमाल नहीं किया गया क्योंकि उनमें मुख्य इवेंट का हिस्सा बनने की काबिलियत है। रैसलमेनिया 33 पर कम से कम उनके पास एक ख़िताब होना चाहिए था। उन्हें मिक्स्ड टैग टीम का हिस्सा बनाकर उनकी प्रतिभा को ज़ाया किया जा रहा है। मिज़ का मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा होना ये बताता है कि WWE ने उन्हें लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है।