अफवाहें थी की रैसलमेनिया 33 पर बिग शो का सामना शाकिल ओ'नील से होगा। लेकिन दो महीने पहले ही इस आईडिया को रद्द किया गया। जब इसे रद्द ही करना था तो ऐसे विचार दर्शकों के दिमाग में लाएं ही क्यों। हम इसकी उम्मीद ही नहीं करते। बिग शो ने सामने आकर कहा है उनमें अब ज्यादा रैसलिंग नहीं बची। इसका मतलब ये उनका आखरी रैसलमेनिया हो सकता है। वो कंपनी के एक वफादार रैसलर हैं और कंपनी के लिए कई बेहतरीन मैचेस दिए हैं, जिनके बारे में हम भुल चुके हैं। इस समय वो अपने ज्यादातर मैचेस हारते आएं हैं। उन्हें काम करते 15 साल हो चुके हैं और इसलिए उम्मीद थी की रैसलमेनिया 33 के लिए उनकी अच्छी बुकिंग होगी। हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनका मैच हुआ और ये मैच हमारी उम्मीदों से बहुत अच्छा निकला। लेकिन फिर मेनिया 33 पर उन्हें आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में शामिल कर दिया गया। मैं यहां पर उस मैच की बुराई नहीं कर रहा, लेकिन मेरे ख्याल से उन्हें उस मैच से अच्छा कुछ और मिलना चाहिए था।