जॉन सीना 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं लेकिन फिर भी उनका सामना रैसलमेनिया 33 पर वो मिक्स्ड टैग टीम का हिस्सा होंगे। मैंने मिज़ के स्लाइड में जिक्र किया था कि सीना और मिज़ की भिड़ंत सिंगल मैचों में ज्यादा अच्छी होती। भले ही इस समय सीना पहले जैसा काम नहीं कर रहे हों, लेकिन फिर भी वो ढेर सारे दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। सीना रैसलमेनिया के बाद हॉलीवुड जाने वाले हैं और इस वजह से वो टीवी पर कम ही दिखाई देंगे। मैं इसके खिलाफ बिल्कुल नहीं हूँ, लेकिन ऐसा कर के वो कॉमेडी किरदार निभा रहे हैं। मैं बस ये चाहता था कि रैसलमेनिया पर जॉन सीना थोड़ी अच्छी स्तिथि में होते। इसके लिए मिज़ के खिलाफ उनका सिंगल मैच ज्यादा असरदार साबित होता। एजे स्टाइल्स के साथ उनके मैचेस कमाल के थे। पिछले 15 सालों में उनसे कभी गलती नहीं हुई। इस सिंगल मैच से उनके बीच रैसलमेनिया XXVII की पुरानी फ्यूड वापस से ताजा हो जाती। 6 साल बाद रैसलमेनिया के मंच पर वापस उनकी भिड़ंत होती।