एजे स्टाइल्स के हाथों रैसलमेनिया का छोटा इवेंट लगा है। साल 2016 एजे स्टाइल्स के लिए बेहतरीन था और उन्होंने अपने दम पर स्मैकडाउन लाइव को आगे बढ़ाया है। उनके कारण कई दर्शक शो देखते हैं। जॉन सीना के हाथों ख़िताब हारने के बाद स्टाइल्स अपना मोमेंटम भी खो बैठे। हालांकि वो मैच अपने आप में बहुत बड़ा मैच था, लेकिन उसके बाद से एजे स्टाइल्स अपना मोमेंटम खो बैठे हैं। रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट के लिए जगह हासिल करने में नाकामयाब रहनेवाले एजे स्टाइल्स का सामना मेनिया पर शेन मैकमैहन से होने जा रहा है। ऑर्टन ने ब्रे वायट के खिलाफ टर्न किया और इस वजह से उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनाया गया है। एजे स्टाइल्स ने इस मौके का फायदा उठाते हुए स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन पर आरोप लगाएं हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने शेन को पार्किंग में खड़ी कार की ओर फेंका। जिसके बाद स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर ने उन्हें कंपनी से निकाल दिया। शेन ने ब्रायन के निर्णय को पलटते हुए घोषणा कर दी की रैसलमेनिया 33 पर स्टाइल्स का सामना उनसे होगा। अफवाहें थी की पहले शेन का सामना लैसनर से होगा, लेकिन फिर लैसनर ने इसे ठुकरा दिया और इस वजह से शेन का स्तर बढ़ाने के लिए उनकी भिड़ंत कंपनी के सबसे अच्छे रैसलर से की जा रही है। लेखक: डेनियल मेस्सी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी