WWE इतिहास के 5 खून-खराबे से भरे खतरनाक मैच

Enter caption

एडी गुरेरो बनाम जेबीएल (WWE चैंपियनशिप जजमेंट डे 2004)

It wasn't long before the blood started flowing.

साल 2004 में जजमेंट डे पीपीवी में एडी गुरेरो और जेबीएल WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबले में शामिल हुए। इस मैच की शुरूआत बाकी मैचों की तरह साधरण थी लेकिन अचानक ही इस मैच ने अलग ही रूख मोड़ लिया।

जेबीएल ने चेयर से एडी गुरेरो पर बुरी तरह हमला किया जिसके बाद एडी पूरी तरह से खून से भीग गए थे। बावजूद इसके एडी गुरेरो लगातार मुकाबला लड़ते रहे। एडी का रिंग में खून इतना बह चुका था कि उनके प्रतिद्वंदी जेबीएल के भी शरीर में काफी खून लग गया था। ये वाकई खून खराबे से भरा एक खरतनाक मुकाबला था।

आपको बता दें कि नशे की लत की वजह से 2001 में WWE से बाहर हुए एडी गुरेरो ने साल 2002 में शानदार वापसी थी। इसके बाद वह 2004 में WWE चैंपियन भी बने। चैंपियन बनने के बाद एडी गुरेरो एक समय स्मैकडाउन लाइव के टॉप सुपरस्टार बन गए थे।

Quick Links