WWE इतिहास के 5 खून-खराबे से भरे खतरनाक मैच

Enter caption

विंस मैकमैहन बनाम द अंडरटेकर ( बरीड अलाइव मैच, सर्वाइवर सीरीज 2003)

Ad
McMahon quickly lost his smile minutes into the match.

इस लिस्ट में दूसरी बार शामिल हुए विंस मैकमैहन एक बार फिर खून-खराबे से भरे मुकाबले का गवाह बने। विंस मैकमैहन ने इस मुकाबले के बाद साबित कर दिया कि वह कंपनी को आगे ले जाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थे।

Ad

2003 में हुई सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में विंस मैकमैहन बनाम अंडरटेकर के बीच एक मुकाबला हुआ जिसकी शर्त बरीड अलाइव मैच थी। इस मुकाबले की शुरूआत में विंस मैकमैहन, टेकर के सामने मुस्कराते हुए नज़र आ रहे थे तभी टेकर ने विंस को एक जोर दार पंच मारा।

अंडरटेकर के पहले पंच से ही विंस के माथे से खून निकलने लगा। इसके बाद टेकर ने लगातार विंस पर पंच की बरसात कर दी। विंस मैकमैहन का चेहरा पूरी तरह खून से भर गया लेकिन टेकर लगातार हमले जारी रख रहे थे। WWE के इतिहास में खून-खराबे से भरा यह काफी खतरनाक मुकाबला था।

लेखक: थॉमस लोउसन, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications