WWE में शेन मैकमैहन द्वारा लगाए गए 5 खतरनाक मूव्स जिनसे उनकी जान जाते जाते बची

WWE में शेन मैकमैहन द्वारा लगाए गए सबसे खतरनाक मूव्स
WWE में शेन मैकमैहन द्वारा लगाए गए सबसे खतरनाक मूव्स

25 फुट ऊंची वीडियो स्क्रीन वॉल से लगाई छलांग

youtube-cover

साल 2002-2003 के समय एरिक बिशफ़ Raw के जनरल मैनेजर हुआ करते थे, जो उस समय हील किरदार निभा रहे थे। आगे चलकर शेन मैकमैहन की माँ लिंडा मैकमैहन भी इस स्टोरीलाइन में शामिल हुईं। वहीं कुछ समय बाद केन ने लिंडा को टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगाया था, इसलिए शेन और केन की दुश्मनी शुरू हुई।

इसी वजह से दोनों के बीच Unforgiven 2003 पीपीवी में लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच को बुक किया गया। इस मैच में शेन ने करीब 25 फुट ऊंची वीडियो स्क्रीन वॉल (टाइटन ट्रॉन) के ऊपर खड़े होकर छलांग लगा दी थी, लेकिन केन नीचे से हट गए थे। चूंकि ये लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच था, इसलिए 10-काउंट पूरे होने से पहले मैकमैहन खड़े नहीं हो पाए थे, इस वजह से उन्हें हारा हुआ घोषित किया गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now