WWE में हमेशा यह देखा गया हैं कि यहाँ कोई भी रिश्ता पक्का नहीं होता। हमने यहाँ पर कितनी बार दोस्त को दुश्मन बनते और भाई को भाई का गला पकड़ते भी देखा हैं। जिन भी सुपरस्टार्स ने अपने ही फैमिली या दोस्त को धोखा दिया हैं, उसके पीछे का कारण या तो जलन होती हैं, या फिर अपने करियर को आगे बढ़ाना। WWE की हिस्ट्री में हमने ऐसे कई धोके देखे हैं, पर आइये नज़र डालते हैं 5 बड़े धोखों पर:
5- स्टेफनी का डार्क साइड के साथ हाथ मिलाना
स्टेफनी 1999 के अंत में लेट एंड्रूयू मार्टिन को डेट कर रही थी। वो नवंबर 1999 में मंडे नाइट रॉ में उनसे शादी भी करने वाली थी, उन्हें उनके पिता और भाई का साथ भी मिल गया था, लेकिन तभी रिंग में आए ट्रिपल एच और हंटर ने कहा कि उन्होने स्टेफनी से तब शादी की जब वो नशे में थी। विंस मैकमैहन इस बात से काफी गुस्सा हुए कि उनकी बेटी ने ट्रिपल जैसे किसी लड़के से शादी कर ली। इसीलिए उन्होने ट्रिपल एच को नो होल्ड्स बैरेड मैच की चुनौती दे दी। विंस मैकमैहन ने अपने से युवा विरोधी को कड़ी टककर दी और पूरे मैच में अपनी जान लगा दी। आखिरकार यह मुक़ाबला ट्रिपल ने जीता। इसके बाद स्टेफनी रिंग में आई और विंस को पट्टी करने लगी, लेकिन उसके बाद वो उन्हें छोड़कर वो ट्रिपल एच के पास चली गई। उसके बाद उन्होने कहा कि विंस ने हमेशा ही अपने आप को फैमिली से ऊपर रखा हैं। अब वो देखेंगे एक न्यू एरा की शुरुआत, जिसका नाम होगा मैकमैहन- हेल्मस्ले एरा। 4- मेगा पावर्स एक्सप्लोड 1980 के दशक में हल्क होगन और रैंडी सैवेज दो सबसे प्रसिद्ध रैसलर्स में से हैं। जब भी दोनों साथ में होते हैं, तो कुछ ना कुछ धमाके की उम्मीद तो होती ही थी। बड़े छोटे समय में ही दोनों सबसे फेमस टैग टीम में से बन गए थे। इन दोनों के बीच दरार तब आई जब, हल्क होगन मिस एलिजाबेथ के करीब आ गए थे। होगन ने गलती से 1989 रॉयल रंबाल में माचो मैन को एलीमिनेट कर दिया था, जिससे इन दोनों में पंगे और बढ़ गए। इन दोनों के बीच का मामला तब और बढ़ गया, जब मेन इवेंट के दौरान हल्क बीमार मिस एलिज़ाबेथ को देखने के लिए रैंडी सैवेज को रिंग में द बिग बॉस मैन और अकीम के सामने अकेला छोड़ गए। जब होगन रिंग में वापस आए तो, सैवेज ने उन्हें चाटा मारा और रिंग से चले गए। बाद में जब होगन एलिजाबेथ को देखने गए तो सैवेज और उनके बीच बहस चालू हो गई और फिर सैवेज ने उनके फेस पर टाइटल बेल्ट से मारा और वहाँ से चले गए। इसके साथ ही मेगा पावर की जोड़ी का भी अंत हो गया। इसके बाद दोनों में दुश्मनी काफी बढ़ गई, जिसे हल्क होगन ने आगे बढ़ाया। 3- रैंडी ऑर्टन की रेवोलुशन से छुट्टी जब हम रूथलेस एग्रेशन की बात करते हैं तो हमारे सामने एक ही टीम का नाम आता हैं, वो हैं इवोलुशन , जिसमे लेजेंड रिक फ्लेयर, ट्रिपल एच शामिल थे, जोकि अपने चरम पर थे, उनके अलावा उनकी टीम में रैंडी और बतिस्ता भी शामिल थे। इस ग्रुप ने WWE में लंबे समय तक डोमिनेट किया हैं, लेकिन इस ग्रुप में दरार तब आई जब रैंडी ओरटन समरस्लेम में क्रिस बेनों को हराकर सबसे युवा चैम्पियन बने थे। यह बात उनके ग्रुप को रास नहीं आई। रैंडी ने मंडे नाइट रॉ में अपना टाइटल डिफ़ेंड किया था, उसके बाद इवोलुशन की टीम उनको बधाई देने आई। हालांकि यह सब ज्यादा समय तक नहीं टिका और उन्होने रैंडी पर हमला कर दिया। बतिस्ता ने रैंडी को कंडे पर उठा रखा था, जभी ट्रिपल एच ने उनपर हमला कर दिया और बतिस्ता ने उन्हें नीचे गिरा दिया। उसके बाद उन्हें बुरी तरीके से मारा गया, ऐसा लग रहा था कि उन्हें चैम्पियन बनने की सज़ा मिल रही हैं। 2- रोलिन्स का शील्ड को तोड़ना मॉडर्न एरा में शील्ड WWE में सबसे डोमिनेटिंग ग्रुप में से हैं। उनका ग्रुप WWE में आगाज करने के बाद वो 6 महीनों तक यहाँ कोई हरा नहीं सका। उनके सामने जो भी विरोधी आया, उन्होने उन्हें बुरी तरह से रोंध डाला। वो अपने ग्रुप के हर एक मेम्बर को अच्छी तरह से समझते हैं और यह उनकी सफलता का कारण भी रहा। शील्ड ने पेबैक 2014 में इवोलुशन को एलिमिनेशन टैग टीम मैच में हराया था, जिसमे शील्ड का एक भी मेम्बर आउट नहीं हुआ था। ट्रिपल एच ने अगली रात रॉ में अपनी टीम के साथ प्लान b लेकर आए। उसके बाद सैथ रोलिन्स ने डीन एम्ब्रोस और रोमन रेंस पर एक स्टील चेयर से हमला कर दिया। 1- ट्रिपल एच का शॉन माइकल को धोखा देना 90 के दशक में ट्रिपल एच और शॉन माइकल की जोड़ी ने WWE में कई सालों तक राज़ भी किया हैं। यह दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं। इन सबमे में बदलाव तब आया, जब शॉन माइकल को बैक इंजरी के कारण उन्हें रैसलिंग से रिटायरमेंट लेनी पड़ी। उन सालों में माइकल रिंग से दूर रहे और ट्रिपल एच ने आगे बढ्ने के लिए वो कंपनी के सबसे अच्छे विलेन बन गए। जब 2002 में माइकल ने रिंग में वापसी की थी, ऐसा लग रहा था कि ट्रिपल एच और शॉन माइकल साथ में दोबारा दिखाई देंगे और दोनों साथ में रिंग में आए भी। लोगों की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और ट्रिपल एच ने माइकल को पेडिग्री दी और जितने भी लोगों ने यह देखा वो सब चौक गए। उस हादसे के एक हफ्ते बाद रॉ में ट्रिपल एच ने पार्किंग एरिया में शॉन माइकल पर हमला कर दिया। लेखक- प्रत्ये घोष, अनुवादक- मयंक महता