1980 के दशक में हल्क होगन और रैंडी सैवेज दो सबसे प्रसिद्ध रैसलर्स में से हैं। जब भी दोनों साथ में होते हैं, तो कुछ ना कुछ धमाके की उम्मीद तो होती ही थी। बड़े छोटे समय में ही दोनों सबसे फेमस टैग टीम में से बन गए थे। इन दोनों के बीच दरार तब आई जब, हल्क होगन मिस एलिजाबेथ के करीब आ गए थे। होगन ने गलती से 1989 रॉयल रंबाल में माचो मैन को एलीमिनेट कर दिया था, जिससे इन दोनों में पंगे और बढ़ गए। इन दोनों के बीच का मामला तब और बढ़ गया, जब मेन इवेंट के दौरान हल्क बीमार मिस एलिज़ाबेथ को देखने के लिए रैंडी सैवेज को रिंग में द बिग बॉस मैन और अकीम के सामने अकेला छोड़ गए। जब होगन रिंग में वापस आए तो, सैवेज ने उन्हें चाटा मारा और रिंग से चले गए। बाद में जब होगन एलिजाबेथ को देखने गए तो सैवेज और उनके बीच बहस चालू हो गई और फिर सैवेज ने उनके फेस पर टाइटल बेल्ट से मारा और वहाँ से चले गए। इसके साथ ही मेगा पावर की जोड़ी का भी अंत हो गया। इसके बाद दोनों में दुश्मनी काफी बढ़ गई, जिसे हल्क होगन ने आगे बढ़ाया।