जब हम रूथलेस एग्रेशन की बात करते हैं तो हमारे सामने एक ही टीम का नाम आता हैं, वो हैं इवोलुशन , जिसमे लेजेंड रिक फ्लेयर, ट्रिपल एच शामिल थे, जोकि अपने चरम पर थे, उनके अलावा उनकी टीम में रैंडी और बतिस्ता भी शामिल थे। इस ग्रुप ने WWE में लंबे समय तक डोमिनेट किया हैं, लेकिन इस ग्रुप में दरार तब आई जब रैंडी ओरटन समरस्लेम में क्रिस बेनों को हराकर सबसे युवा चैम्पियन बने थे। यह बात उनके ग्रुप को रास नहीं आई। रैंडी ने मंडे नाइट रॉ में अपना टाइटल डिफ़ेंड किया था, उसके बाद इवोलुशन की टीम उनको बधाई देने आई। हालांकि यह सब ज्यादा समय तक नहीं टिका और उन्होने रैंडी पर हमला कर दिया। बतिस्ता ने रैंडी को कंडे पर उठा रखा था, जभी ट्रिपल एच ने उनपर हमला कर दिया और बतिस्ता ने उन्हें नीचे गिरा दिया। उसके बाद उन्हें बुरी तरीके से मारा गया, ऐसा लग रहा था कि उन्हें चैम्पियन बनने की सज़ा मिल रही हैं।