मॉडर्न एरा में शील्ड WWE में सबसे डोमिनेटिंग ग्रुप में से हैं। उनका ग्रुप WWE में आगाज करने के बाद वो 6 महीनों तक यहाँ कोई हरा नहीं सका। उनके सामने जो भी विरोधी आया, उन्होने उन्हें बुरी तरह से रोंध डाला। वो अपने ग्रुप के हर एक मेम्बर को अच्छी तरह से समझते हैं और यह उनकी सफलता का कारण भी रहा। शील्ड ने पेबैक 2014 में इवोलुशन को एलिमिनेशन टैग टीम मैच में हराया था, जिसमे शील्ड का एक भी मेम्बर आउट नहीं हुआ था। ट्रिपल एच ने अगली रात रॉ में अपनी टीम के साथ प्लान b लेकर आए। उसके बाद सैथ रोलिन्स ने डीन एम्ब्रोस और रोमन रेंस पर एक स्टील चेयर से हमला कर दिया।
Edited by Staff Editor