90 के दशक में ट्रिपल एच और शॉन माइकल की जोड़ी ने WWE में कई सालों तक राज़ भी किया हैं। यह दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं। इन सबमे में बदलाव तब आया, जब शॉन माइकल को बैक इंजरी के कारण उन्हें रैसलिंग से रिटायरमेंट लेनी पड़ी। उन सालों में माइकल रिंग से दूर रहे और ट्रिपल एच ने आगे बढ्ने के लिए वो कंपनी के सबसे अच्छे विलेन बन गए। जब 2002 में माइकल ने रिंग में वापसी की थी, ऐसा लग रहा था कि ट्रिपल एच और शॉन माइकल साथ में दोबारा दिखाई देंगे और दोनों साथ में रिंग में आए भी। लोगों की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और ट्रिपल एच ने माइकल को पेडिग्री दी और जितने भी लोगों ने यह देखा वो सब चौक गए। उस हादसे के एक हफ्ते बाद रॉ में ट्रिपल एच ने पार्किंग एरिया में शॉन माइकल पर हमला कर दिया। लेखक- प्रत्ये घोष, अनुवादक- मयंक महता