पिछले 12 साल से मनी इन द बैंक का विजेता होना मिड कार्ड रैसलर्स और मेन इवेंट रैसलर्स के लिए सम्मान की बात रही है। मनी इन द बैंक से ज्यादातर रैसलर्स को सफलता ही हासिल हुई है, लेकिन कुछ रैसलर्स दबाव में असफल भी हुए हैं।
MITB हमेशा से नए-नए नतीजे और परिस्थितयां लाता रहा है, जिनके बारे में फैंस ने सोचा नहीं था और उन्हें चौंकाते आया है। सैथ रॉलिंस, डॉल्फ ज़िगलर जैसे कुछ रैसलर्स ने कैश इन कर टाइटल्स जीता हैं। लेकिन कुछ ऐसे रैसलर्स भी हैं जो इसका फायदा नहीं उठा पाए हैं।
आइये नज़र डालते हैं 5 सबसे निराशाजनक MITB कैश-इंस पर:
जैक स्वैगर
1 / 5
NEXT
Published 17 Jun 2017, 09:57 IST