WWE इतिहास के 5 सबसे निराशाजनक Money In The Bank कैश-इंस

cashinsswagger-1497549447-800

पिछले 12 साल से मनी इन द बैंक का विजेता होना मिड कार्ड रैसलर्स और मेन इवेंट रैसलर्स के लिए सम्मान की बात रही है। मनी इन द बैंक से ज्यादातर रैसलर्स को सफलता ही हासिल हुई है, लेकिन कुछ रैसलर्स दबाव में असफल भी हुए हैं। MITB हमेशा से नए-नए नतीजे और परिस्थितयां लाता रहा है, जिनके बारे में फैंस ने सोचा नहीं था और उन्हें चौंकाते आया है। सैथ रॉलिंस, डॉल्फ ज़िगलर जैसे कुछ रैसलर्स ने कैश इन कर टाइटल्स जीता हैं। लेकिन कुछ ऐसे रैसलर्स भी हैं जो इसका फायदा नहीं उठा पाए हैं। आइये नज़र डालते हैं 5 सबसे निराशाजनक MITB कैश-इंस पर:

जैक स्वैगर

ऑल अमेरिकन जैक स्वैगर को WWE करियर की शुरुआत में बेहद टैलेंटेड रैसलर माना जाता था। लेकिन उनके पास फैंस से इंटरैक्ट करने की पर्सनालिटी नहीं थी। इसके बावजूद वे MITB कॉन्ट्रैक्ट जीतने में सफल रहे थे। रैसलमेनिया के कुछ समय बाद वे जॉन सीना पर कैश इन करने में असफल रहे थे। स्वैगर ने क्रिस जैरिको पर कैश इन कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। लेकिन वे उसे जीतना डिज़र्व नहीं करते थे और निरंतर खराब प्रदर्शन के बाद उनका टाइटल रेन खत्म हो गया।

डेमियन सैंडो

cashinssandow-1497549471-800

डेमियन सैंडो WWE रोस्टर के सबसे अजीबोगरीब करैक्टर में से एक थे। वे जल्द ही अपने अंदाज़ और गिमिक से फैन फेवरेट बन गए थे, लेकिन इसके बावजूद जब WWE ने उन्हें MITB जिताने का फैसला किया तो काफी फैंस को इसपर आश्चर्य हुआ। डेमियन सैंडो ने जॉन सीना के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पयनशिप के लिए कैश इन किया और मुकाबला बुरी तरह हार गए। यह बेहद खराब बुकिंग थी और इसके बाद सैंडो WWE में नज़र नहीं आए।

जॉन सीना

cashinscena-1497549495-800

जब जॉन सीना ने मनी इन द बैंक जीता था तो फैंस को समझ में नहीं आया था कि WWE किस दिशा में जा रहा है। लेकिन सभी को उम्मीद थी वे कैश इन को काफी रोमांचक बनाएंगे। सीना ने रॉ 1000 में सीएम पंक के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए कैश इन किया और दोनों का मुकाबला बेहद बोरिंग रहा। शो के अंत में बिग शो ने सीना पर अटैक किया और मैच डिसक्वॉलिफिकेशन पर खत्म हुआ और सीना इतिहास के पहले रैसलर बने, जो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद भी हारे।

शेमस

cashinssheamus-1497549518-800

रैसलमेनिया 31 के बाद शेमस ने हील के रूप में अपनी वापसी की, जिससे रैसलिंग वर्ल्ड में काफी उत्साह था। फैंस को अपने सेल्टिक वारियर को फिर से बैड बॉय के रूप में देखने का मौका मिलने वाला था, लेकिन उनकी वापसी उतनी जोरदार ढंग से नहीं हो पाई, जितनी उम्मीद की जा रही थी। शेमस ने फिर MITB जीता और सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस पर कैश इन किया और चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे। लेकिन इस कैश इन का रिजल्ट एकदम निश्चित नज़र आ रहा था और उनका हील टर्न कामयाब नहीं हुआ।

अल्बर्टो डेल रियो

cashinsdelrio-1497549638-800

अल्बर्टो डेल रियो ने WWE करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की थी और खुद को टॉप हील रैसलर के रूप में स्थापित कर लिया था। दुर्भाग्यवश, रैसलमेनिया 29 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के चैलेंज करने के बाद वे फेड होते गए। लेकिन MITB जीतकर एक बार फिर आशा थी कि वे अपने पोटेंशियल पर खरे उतरेंगे। लेकिन उनका कैश इन समर में पंक एंगल को खराब करने के लिए किया गया था। कोई भी उन्हें चैंपियन बनते नहीं देखना चाहता था। लेखक : हैरी कैटल, अनुवादक : मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now