डेमियन सैंडो
डेमियन सैंडो WWE रोस्टर के सबसे अजीबोगरीब करैक्टर में से एक थे। वे जल्द ही अपने अंदाज़ और गिमिक से फैन फेवरेट बन गए थे, लेकिन इसके बावजूद जब WWE ने उन्हें MITB जिताने का फैसला किया तो काफी फैंस को इसपर आश्चर्य हुआ। डेमियन सैंडो ने जॉन सीना के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पयनशिप के लिए कैश इन किया और मुकाबला बुरी तरह हार गए। यह बेहद खराब बुकिंग थी और इसके बाद सैंडो WWE में नज़र नहीं आए।
Edited by Staff Editor